राजनीति के साथ हर विषय पर लेख पढने को मिलेंगे....

मंगलवार, दिसंबर 08, 2009

ये रहा है हमारा पहला ब्लास्ट-जल्द मिलेगा दिग्गजों की नई चर्चा का ब्रेक फास्ट

मस्ती के पलों में संजीव तिवारी, बीएस पाबला, राजकुमार ग्वालानी, ललित शर्मा, शरद कोकास, और सूर्यकांत गुप्ता

भिलाई की ब्लागर बैठक में जो सीरियल ब्लास्ट करने की योजना बनी है, उस योजना के पहले ब्लास्ट के रूप में फिलहाल इतना जान लें कि जल्द ही दिग्गज ब्लागर एक नई चिट्ठा चर्चा प्रारंभ करने वाले हैं। इस चर्चा में अपने देशी के साथ कुछ विदेशी ब्लागर भी शामिल होंगे। अभी हम किसी भी नाम का खुलासा नहीं करेंगे। लेकिन इतना तय है कि जो नाम सामने आएंगे उसमें जरूर कुछ नाम चौकाने वाले होंगे। जो लोग इस चर्चा में शामिल होंगे उनसे बात हो गई है। बस ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यहां जो चर्चा होगी वह साफ-सुधरी और स्वस्थ मानसिकता वाली होगी इतना जरूर कह सकते हैं। वैसे आप चाहें तो कयास लगा सकते हैं कि कौन-कौन दिग्गज ब्लागर चर्चा करने वालों में शामिल हो सकते हैं।

यह एक छोटा सा ब्लास्ट है। इसके आगे अभी और ब्लास्ट होने हैं, लेकिन उसके लिए भी इंजतार करना होगा। आप सोच भी नहीं सकते हैं कि ब्लाग बिरादरी को एक नई दिशा देने के लिए कैसी-कैसी योजना बना चुकी है। लेकिन किसी भी योजना तब तक खुलासा नहीं किया जाएगा जब तक उस योजना को अंजाम तक नहीं पहुंचा दिया जाता है। किसी भी योजना के अंजाम तक पहुंचने की स्थिति में उस योजना यानी उस ब्लास्ट का धमाका किया जाएगा।

तब तक के लिए विदा.. वंदेमातरम् जय हिन्द, जय भारत, जय छत्तीसगढ़ बैठक के मस्ती के पलों में बीएस पाबला, शरद कोकास, संजीव तिवारी,ललित शर्मा, राजकुमार ग्वालानी, और सूर्यकांत गुप्ता

13 टिप्पणियाँ:

ब्लॉ.ललित शर्मा मंगल दिस॰ 08, 01:43:00 am 2009  

जय हो भैया ये दुसरा ब्लास्ट "हमारे जबलपुर ब्रिगेड का हो गया", अब देखते ही जाओ, देखते ही जाओ,

Himanshu Pandey मंगल दिस॰ 08, 09:15:00 am 2009  

ब्लॉस्ट शब्द खतरनाक लगता है । एक नयी साफ सुथरी चर्चा की शुरुआत की खबर एक रचनात्मक नयी शुरुआत की खबर है ।

नया मंच समर्थ और सार्थक हो-यही शुभाकांक्षा ।

Anil Pusadkar मंगल दिस॰ 08, 11:14:00 am 2009  

हिमांशु सही कह रहे हैं राजकुमार,ये ब्लास्ट-फ़्लास्ट अच्छा शब्द नही है।

रवि रतलामी मंगल दिस॰ 08, 11:37:00 am 2009  

अगर ये ब्लास्ट है, तो ऐसे और भी अनेकों बिग बैंगों का इंतजार रहेगा.

शुभकामनाएँ एवं बधाईयाँ.

अविनाश वाचस्पति मंगल दिस॰ 08, 12:24:00 pm 2009  

ब्रेक भी और फास्‍ट भी
पर मुझे क्‍यों नहीं बुलाया
मैंने तो सबको बुलाया है।

रंजन मंगल दिस॰ 08, 12:50:00 pm 2009  

रचनात्मक पहल के लिये शुभकामनाऐं.. ब्लास्ट का सुन हम तो घबरा गये थे.. हिमांशु से सहमती..

बेनामी,  मंगल दिस॰ 08, 02:29:00 pm 2009  
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
बेनामी,  मंगल दिस॰ 08, 02:42:00 pm 2009  

दिग्गज ब्लागर
कोई वरिष्ठ , चुनिन्दा कहला कर आत्म तुष्टि करता हैं कोई दिग्गज कहला कर कोई अन्तर ??

एक नई चिट्ठा चर्चा
बढ़िया हैं बधाई

अपने देशी के साथ कुछ विदेशी ब्लागर
विदेशी ब्लॉगर भारतीये हैं या हिन्दी ब्लॉग लिखने वाले विदेशी ??

जो नाम सामने आएंगे उसमें जरूर कुछ नाम चौकाने वाले होंगे।
अगर एक ही नाम नयी और पुरानी दोनों चर्चो की सदस्य सूची मे होगाया तो क्या माना जाये वो वरिष्ठ चर्चाकर है या दिग्गज चर्चाकार हैं

यह एक छोटा सा ब्लास्ट है।
ब्लास्ट कितना बड़ा या छोटा हैं ये उसमे हुई मौतों से पता चलता हैं । जहाँ सृजन की बात होती हैं वहाँ ब्लास्ट की बात कैसे की जा सकती हैं । फिर तो मानसिकता भी वही रहेगी जो वरिष्ठ की थी । वरिष्ठ करे तो , दिग्गज करे तो कर तो धमाका ही रहा हैं

Unknown मंगल दिस॰ 08, 09:20:00 pm 2009  

शायद बृह्माण्ड का और सौरमण्डल का और सूर्य और पृथ्वि का और इंसान का .. सृजन किसी ब्लास्ट से ही हुआ था ?

मनोज कुमार मंगल दिस॰ 08, 10:39:00 pm 2009  

एक नई चिट्ठा चर्चा
बढ़िया हैं बधाई

चंद्रमौलेश्वर प्रसाद मंगल दिस॰ 08, 11:46:00 pm 2009  

ब्लाग जगत में सभी के लिए स्पेस है:)

Related Posts with Thumbnails

ब्लाग चर्चा

Blog Archive

मेरी ब्लॉग सूची

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP