राजनीति के साथ हर विषय पर लेख पढने को मिलेंगे....

सोमवार, फ़रवरी 01, 2010

हमें भी आने लगा है चैटिंग में मजा

चैटिंग के बारे में हम जानते तो काफी समय से हैं, पर हमें इसमें पहले कोई रूचि नहीं थी। लेकिन अब हमें भी इसमें मजा आने लगा है। वैसे चैटिंग से हमने कुछ दिनों पहले ही नाता जोड़ा है।

तीन-चार दिन पहले जब दोपहर को घर पर बैठे थे, तो देखा कि विवेक रस्तोगी जी आन लाइन थे। हमने उन्हें नमस्कार किया तो उधर से भी जवाब आया। इसके बाद रस्तोगी जी को हमने बताया कि हम पहली बार चैटिंग कर रहे हैं। उन्होंने हमसे पूछा कि कोई परेशानी हो तो बताएं, हमने उनको बताया कि हम भी हिन्दी में लिखना चाहते हैं क्या किया जाए। उन्होंने इसके बारे में जानकारी दी। उनकी जानकारी पर हम अभी अमल नहीं कर पाए है।

रस्तोगी जी के बाद हमने अपने मित्र ललित शर्मा जी से भी चैटिंग की। उनसे हमारी रोज ही चैटिंग होती है। ललित शर्मा जी के बाद हमने अजय झा जी से भी चैटिंग पर चर्चा की। उनको भी हमने बताया कि हमने अभी-अभी चैटिंग सिखी है। वैसे तो हमें काफी कम समय मिल पाता है, लेकिन समय निकाल कर हम चैटिंग करने का प्रयास कर रहे हैं ताकि अपने मित्रों से कुछ वार्ता लाप हो सके मुफ्त में। अब फोन पर बतियाने के तो पैसे लगते हैं, लेकिन चैटिंग एक ऐसा साधन है इस पर जितना चाहे बतिया लें कोई पैसा खर्च होने वाला नहीं है।

10 टिप्पणियाँ:

Udan Tashtari सोम फ़र॰ 01, 06:20:00 am 2010  

ये बढ़िया किया कि चैटिंग सीख ली.

स्वप्न मञ्जूषा सोम फ़र॰ 01, 06:28:00 am 2010  

सस्ता और सहज माध्यम है चैटिंग आपस में बात-चीत करने का.....
अच्छी बात है आपने इसे अपनाया...
बधाई..

ब्लॉ.ललित शर्मा सोम फ़र॰ 01, 08:05:00 am 2010  

चैटिंग शुरु करने के लिए बधाई

विवेक रस्तोगी सोम फ़र॰ 01, 08:08:00 am 2010  

चैटिंग बहुत काम की चीज है बशर्ते कि आप इसे अपने काम पर हावी न होने दें।

हम तो जीमेल पर ही वीडियो चैटिंग का भरपूर उपयोग करते हैं, अभी हम घर से दूर हैं, परंतु अपने परिवार से रुबरु होकर बातें करते हैं।

Mishra Pankaj सोम फ़र॰ 01, 09:24:00 am 2010  

अच्छा हुआ ! एक निवेदन है अगर मेल आईडी दे दिजिये तो हम भी कभी न कभी तो जरुर आपसे चैट करेगे साहब जी !

ताऊ रामपुरिया सोम फ़र॰ 01, 10:37:00 am 2010  

ये चीटिंग हमे भी सीखनी है, भाइ कोई हमे भी तो सिखाओ.

रामराम.

Sanjeet Tripathi सोम फ़र॰ 01, 12:38:00 pm 2010  

badhiya.
chating vaise hai to acchi chij basharte apne aap ko iska aadi na hone diya jaye.

khastaur se yahoo chating ki lat sabse jordar hoti hai. teen age guyz n gals se puchhiyega kabhi jo iske jordar aadi ho chuke hote hain, unke din k mxm ghante to chat room me hi gujarte hain

वाणी गीत सोम फ़र॰ 01, 04:19:00 pm 2010  

बातचीत करने का सस्ता सरल अच्छा माध्यम है ...यदि लत ना हो जाये तो ....!!

अविनाश वाचस्पति सोम फ़र॰ 01, 10:24:00 pm 2010  

लत तो कोई भी हो
दुर्गत ही बनाती है
सिर्फ पठन पाठन को छोड़कर
और करना चाहते हैं
हिन्‍दी में चैट (लिखचीत)
तो इस पोस्‍ट पर करें मनन
और इसे अपनायें
http://nukkadh.blogspot.com/2009/09/blog-post_22.html
स्‍नैपशॉट के जरिए दी गई है पूरी जानकारी।

Related Posts with Thumbnails

ब्लाग चर्चा

Blog Archive

मेरी ब्लॉग सूची

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP