राजनीति के साथ हर विषय पर लेख पढने को मिलेंगे....

शनिवार, अप्रैल 03, 2010

चार घंटे में ही इंटननेट ठीक करवा लिया

बात चार दिन पुरानी मंगलवार की है। हम जब दोपहर को घर पहुंचे खाना खाने के लिए तो देखा कि इंटननेट बंद हो गया है साथ ही फोन भी काम नहीं कर रहा है। हम परेशान हो गए कि आज अगर नेट ठीक नहीं होगा तो हम रात को ब्लाग 4 वार्चा में चिट्ठों की चर्चा कैसे कर पाएंगे। ऐसे में हमने तुरंत एयरटेल से संपर्क किया और उन्हें बताया कि हमारा नेट काम नहीं कर रहा है। फोन कंपनी के पीछे पड़ कर किसी तरह से हमने चार घंटे में नेट प्रारंभ करवा लिया और चिट्ठा चर्चा को भी अंजाम देने में सफल रहे।

हमारा नेट वैसे तो बहुत कम खराब होता है, लेकिन जब भी खराब हुआ है, हमने उसे जल्द ठीक करवा लिया है। एक बार जरूर हमारा नेट चार दिनों के लिए खराब हो गया था, लेकिन तब कंपनी का केबल कट गया था जिसका फाल्ट तलाश करने में इतना समय लगा था। इस एक बार को छोड़कर हमारे नेट जब भी खराब हुआ है, दो से चार घंटे में ठीक हो गया है। हम बात कर रहे हैं कि मंगलवार की जब इस दिन हमारा नेट खराब हुआ तो हमने सोचा कि यार अगर नेट रात तक प्रारंभ नहीं होगा तो परेशानी हो जाएगी, क्योंकि न तो हम अपने ब्लाग राजतंत्र और खेलगढ़ में पोस्ट नहीं लिख पाएंगे, वहीं ब्लाग 4 वार्ता में चिट्ठा चर्चा भी नहीं कर पाएंगे, ऐसे में हमने कंपनी में अपनी शिकायत दर्ज करवा दी। हमें पांच बजे तक का समय दिया गया कि पांच बजे आपका नेट ठीक हो जाएगा। हम चार बजे घर से निकल गए थे, पांच बजे हमने घर फोन करके पता किया तो मालूम हुआ कि नेट चालू नहीं हुआ है। हमने फिर से एयरटेल में फोन लगाया। उधर से एक बंदे ने बताया कि उनके कम्प्यूटर में 5.41 का समय आ रहा है। उन्होंने हमें 40 मिनट इंजतार करने के लिए कहा।
हमने छह बजे फिर से घर फोन करके पता किया तो मालूम हुआ कि नेट अब तक चालू नहीं हुआ है, हमने फिर से एयरटेल में फोन किया और अपनी नाराजगी जताई कि आपके दिए गए समय के बाद भी हमारा नेट प्रारंभ नहीं हुआ है। इस नाराजगी के आंघे घंटे बाद ही हमारा नेट प्रारंभ हो गया और हमने रात को जहां चिट्ठा चर्चा भी की, वहीं दूसरे दिन अपनी पोस्ट भी लिखने में सफल रहे। वास्तव में नेट का कुछ समय से लिए भी बंद होना परेशानी का सबब बन जाता है, अब तो नेट की इतनी ज्यादा आदत हो गई है कि इसके बिना जीवन अधूरा लगता है। जब भी हम घर आते हैं सबसे पहले कम्प्यूटर रूम में जाकर पहला काम नेट प्रारंभ करने का करते हैं। घर में हम ज्यादातर समय कम्प्यूटर से ही चिपके रहते हैं।

5 टिप्पणियाँ:

Gyan Darpan शनि अप्रैल 03, 08:28:00 am 2010  

एयर टेल शिकायत करने के बाद चार कार्य घन्टों में आपकी शिकायत दूर करने का वादा करती है यह वादा पूरा नहीं होने पर एयर टेल शिकायत कर्ता के बिल में १०० रु. क्रेडिट करती है |

Udan Tashtari शनि अप्रैल 03, 08:59:00 am 2010  

आप बधाई के पात्र कहलाये!!

ब्लॉ.ललित शर्मा शनि अप्रैल 03, 11:25:00 am 2010  

कमाल कर दिया भाई आपने
आपको हमारा जोरदार सैल्युट्।

हमारा बीएसएनएल 3 दिन बंद रहा
खैर अब आपसे ही सम्पर्क करना पड़ेगा।

Pankaj Oudhia शनि अप्रैल 03, 07:24:00 pm 2010  

आपने पोस्ट लिख दी है अब कभी नहीं बिगड़ेगा| बहुत पहले मैंने भी परेशान होकर एक पोस्ट लिखी थी जिसे कंपनी वाले अभी तक याद रखे हुए हैं| हिन्दी ब्लागिंग में जबरदस्त क्षमता है बस उसके सही प्रयोग की जरूरत है|

एक नियम का पता कर लें| कुछ निश्चित अवधि तक इंटरनेट गोल रहने पर कंपनी उस महीने के बिल में कटौती करती है| पर आपको इसका अनुरोध करना होगा|

dhiru singh { धीरेन्द्र वीर सिंह } शनि अप्रैल 03, 09:28:00 pm 2010  

आखिर राजनिती मे दखल है आपका . तो क्यो नही सही होगा आपका इंटरनेट

Related Posts with Thumbnails

ब्लाग चर्चा

Blog Archive

मेरी ब्लॉग सूची

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP