राजनीति के साथ हर विषय पर लेख पढने को मिलेंगे....

गुरुवार, जुलाई 01, 2010

कंप्यूटर की मर गई मां-हमारी पोस्ट की निकल कई जां

बात परसों की है, जब हम दोपहर को घर आए तो देखा की कंप्यूटर चालू नहीं हो रहा है। सारे जतन करके देख लिए, पर सफलता नहीं मिली। थक हार कर कंप्यूटर के इंजीनियर को फोन लगाया। वे आए उन्होंने भी प्रयास किया कि कंप्यूटर ठीक हो जाए, लेकिन नहीं हो सका। उन्होंने शंका जताई कि लगता है इसकी मां की निधन हो गया है। यानी मदर बोर्ड उड़ गया है। हमने कहा देख लें क्या हुआ है। वे कंप्यूटर की सीपीयू निकाल कर ले गए।
शाम को हमने इंजीनियर को फोन लगाकर पूछा कि क्या हुआ तो उन्होंने बताया कि मदर बोर्ड की जांच चल रही है। रात तक कुछ मालूम नहीं हुआ। दूसरे दिन यानी कल दोपहर को खबर मिली कि मदर बोर्ड काम नहीं कर रहा है दूसरा लगाना पड़ेगा। हमने कहा जल्दी से दूसरा लगाकर कंप्यूटर चालू कर दें। उन्होंने कहा ठीक है। कंप्यूटर को इंजीनियर जब ठीक करके शाम को चार बजे लाने वाले थे तो हमने सोचा चलो यार आज शाम को ही राजतंत्र में पोस्ट लिखने के साथ ब्लाग चौपाल
में चर्चा कर लेंगे। लेकिन वाह री किस्मत बिजली चली गई। इंजीनियर साहब आए और कंप्यूटर को लगाकर चले गए। रात को मालूम हुआ कि इंटरनेट की काम नहीं कर रहा है। हमने फिर इंजीनियर को फोन खटखटाया उन्होंने रात में आकर इंटरनेट चालू कर दिया, सोचा कि रात में कुछ लिखा जाए, लेकिन फिर मन नहीं हुआ। बहरहाल कंप्यूटर की मां के निधन के कारण हमें एक दिन ब्लाग जगत से दूर रहना पड़ा जिसका हमें अफसोस है।

4 टिप्पणियाँ:

girish pankaj गुरु जुल॰ 01, 10:16:00 am 2010  

rajkumar, pata chalaa hai, sunajata hai, ki aaj tumharaa janm din hai...lakh-lakh badhaiyaan. isi tarah sakriy raho.

अन्तर सोहिल गुरु जुल॰ 01, 12:27:00 pm 2010  

जानकर दुख हुआ
ब्लागरीय शोक की इस घडी में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं:)

प्रणाम

Dr. Zakir Ali Rajnish गुरु जुल॰ 01, 03:58:00 pm 2010  

लेकिन अब दूर न रहिएगा।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।
---------
किसने कहा पढ़े-लिखे ज़्यादा समझदार होते हैं?

Sanjeet Tripathi शुक्र जुल॰ 02, 12:33:00 am 2010  

ab jab girish pankaj bhaiya bol rahe hain ki aap ka jamdin hai to pakka man lete hain ji, isliye lakh lakh badhaaiyan......shubhkamnayein....

party kab aur kidhar de rahe ho bhaiya bataa dena, aise to kabhi phone phaan nai karte, isi bahaane kar lena phone... ;)

Related Posts with Thumbnails

ब्लाग चर्चा

Blog Archive

मेरी ब्लॉग सूची

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP