राजनीति के साथ हर विषय पर लेख पढने को मिलेंगे....

मंगलवार, जून 07, 2011

खिलाड़ियों को निखारने अब स्पर्धाएं कराएंगे

प्रदेश के खिलाड़ियों को निखारने के लिए अब अगले कदम पर हम सितंबर से राज्य और राष्ट्रीय स्पर्धाओं का आयोजन करेंगे। आगे भी संघ का प्रयास होगा कि राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक को बुलाकर खिलाड़ियों के खेल को निखारा जाए। ये बातें लॉन टेनिस के विशेष प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर प्रदेश संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह सिसोदिया ने कहीं। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश की तरुणाई के लिए सौभाग्य की बात है कि उनको राष्ट्रीय कोच साजिद लोधी के साथ अजहर खान जैसे प्रशिक्षकों से खेल की बारीकियां सीखने का मौका मिला है। श्री सिसोदिया ने कहा कि प्रदेश संघ पिछले साल से ही इस प्रयास में है कि राज्य के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रशिक्षकों से खेल के गुर सीखने के साथ ज्यादा से ज्यादा स्पर्धाओं में खेलने का मौका मिल सके। उन्होंने कहा, अब इस शिविर के बाद अगले कदम पर हम राज्य स्पर्धाओं के साथ राष्ट्रीय स्पर्धाओं का आयोजन करने जा रहे हैं। इन स्पर्धाओं में जहां प्रदेश के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा, वहीं उनको देश के दूसरे राज्यों के खिलाड़ियों को खेलते देखकर भी बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलेगा।
इस अवसर पर प्रदेश संघ के सचिव गुरुचरण सिंह होरा ने कहा कि प्रदेश संघ ने पिछले एक साल में विक्रम सिसोदिया के अध्यक्ष बनने के बाद उम्मीद से ज्यादा अच्छा काम किया है। यह दूसरा अवसर है जब प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय कोच की व्यवस्था की गई है। पिछले साल हमने पूर्व डेविस कप खिलाड़ी अख्तर अली के साथ सुखबीर सिंह को बुलाया था। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को अब इस शिविर में मिली जानकारी का लाभ उठाने के लिए तैयार रहना चाहिए। अब आप अपनी प्रतिभा स्पर्धाओं में दिखाएं और राज्य का नाम रौशन करें।
प्रशिक्षक साजिद लोधी ने कहा कि इसमें संदेह नहीं है कि छत्तीसगढ़ में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की भरमार है। जरुरत है इनकी प्रतिभा को सामने लाने की। यहां के खिलाड़ियों का सौभाग्य है कि उनको विक्रम सिंह सिसोदिया जैसे खेल के प्रमोटर मिले हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी अपनी लगन और मेहनत से जरूर राज्य और देश का नाम करेंगे।

0 टिप्पणियाँ:

Related Posts with Thumbnails

ब्लाग चर्चा

Blog Archive

मेरी ब्लॉग सूची

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP