नव वर्ष की नई सुबह .....
नव वर्ष की नई सुबह
ऐसी लाए खुशहाली
खुशियों ने घर-आंगन महके
रहे न कोई झोली खाली
हर इंसान साल भर चहके
हर दिन हो दीपावली
गरीबों को भी रोज खाना मिले
भगवान की रहमत हो ऐसी निराली
हमने तो साल के पहले दिन
यही दुआ है दिल से निकाली
चलिए नव वर्ष की खुशी में
पीए अब गरम चाय की एक प्याली
ऐसी लाए खुशहाली
खुशियों ने घर-आंगन महके
रहे न कोई झोली खाली
हर इंसान साल भर चहके
हर दिन हो दीपावली
गरीबों को भी रोज खाना मिले
भगवान की रहमत हो ऐसी निराली
हमने तो साल के पहले दिन
यही दुआ है दिल से निकाली
चलिए नव वर्ष की खुशी में
पीए अब गरम चाय की एक प्याली