राजनीति के साथ हर विषय पर लेख पढने को मिलेंगे....

सोमवार, फ़रवरी 08, 2010

अब हम नहीं रहे बेकार

करीब एक माह की कड़ी मशक्कत के बाद अंतत: हमारी बेकारी दूर हो गई और अब हम बेकार नहीं रह गए हैं। हमारे कहने का मतलब यह है कि हमने अपने लिए फिर से एक कार ले ली है। यह कार हमारे बजट में आई है। हमने एक वैगनआर एक लाख पचास हजार रुपए में ली है। यह कार ठीक-ठाक है।

पिछले माह की पांच तारीख को हमने मारूति 800 को बेचा था। इसको ेबेचने के बाद हम लगातार दूसरी कार की तलाश करते रहे, पर कोई कार नहीं मिल रही थी। हमने कार के लिए भिलाई, दुर्ग और राजनांदगांव के भी चक्कर कांटे, धमतरी के भी कुछ मित्रों से कहा, पर बात नहीं बनी। लगातार कई कारों को देख रहे थे, पर कोई जम नहीं रही थी। अंतत: ठीक पांच फरवरी के ही दिन हमें एक वैगनआर मिल गई। इसको हमने फाइनल कर लिया, लेकिन अगले दिन शनिवार था। सभी का ऐसा मानना है कि शनिवार के दिन लोहे का लेना शुभ नहीं होता है। ऐसे में हम भारी कशमकश में रहे कि क्या किया जाए शनिवार को कार घर लाए या नहीं। शनिवार को ही हमारी शादी की सालगिरह भी थी, हमारा मन तो था कि शनिवार को ही कार ले आएं। लेकिन इसके लिए हमारी श्रीमती अनिता ग्वालानी भी तैयार नहीं थीं। फिर अंत में घर के साथ कुछ मित्रों से विचार-विमर्श करके फैसला किया गया कि रविवार या फिर सोमवार को कार लाई जाए। अब कार घर में आ चुकी है और बेकार नहीं रहे हैं।

6 टिप्पणियाँ:

Udan Tashtari सोम फ़र॰ 08, 07:06:00 am 2010  

बहुत बधाई बेकार से सकार होने के लिए.

बेनामी,  सोम फ़र॰ 08, 08:03:00 am 2010  

बधाई आपको बेकारी से मुक्ति की :-)

बी एस पाबला

ताऊ रामपुरिया सोम फ़र॰ 08, 10:36:00 am 2010  

बहुत बहुत बधाई जी आपको.

रामराम.

Sanjeet Tripathi मंगल फ़र॰ 09, 01:56:00 am 2010  

badhai ho bhai sahab, bekar ko koi car mil hi gai aakhir.....

shubhkamnayein...

Related Posts with Thumbnails

ब्लाग चर्चा

Blog Archive

मेरी ब्लॉग सूची

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP