एक दिन में 100 टिप्पणी की और बने 50 ब्लागों के फालोअर
दीपावली के दिन कल हमने ब्लाग जगत में एक अलग तरह से दीपावली का आनंद लिया। हमने इस दिन दो बार में दो-दो घंटे का समय निकाला और 100 से ज्यादा ब्लाग में जाकर टिप्पणी की और कम से कम 50 ब्लागों के फालोअर बने।
हमें वैसे भी काफी कम समय मिल पाता है, ब्लाग देखने के लिए। ऐसे में जबकि कल दीपावली की छुट्टी थी तो हमने सबसे पहले राजतंत्र में पोस्ट लिखने के बाद ब्लाग चौपाल में चौपाल सजाने का काम किया और बैठ गए ब्लागों को देखने के लिए। पहली ही बैठक में हमने कम से कम 50 से ज्यादा ब्लाग देखे और उनमें टिप्पणी की। इसी के साथ हम 25 ब्लागों में फालोअर बन गए। इसके बाद फिर से हमने दोपहर में समय निकाला और फिर से वही किया। इस बार हमने 50 से ज्यादा ब्लागों में जाकर टिप्पणी की और एक बार फिर से कम से कम 25 ब्लागों के फालोअर बने। ब्लागों के फालोअर बनने का हमें एक फायदा यह होगा कि जब हम रोज ब्लाग चौपाल में चौपाल सजाने बैठेगे तो हमें ज्यादा से ज्यादा ब्लागों को पोस्ट को देखने और उनको चौपाल में शामिल करने का मौका मिलेगा। हम सोचते हैं कि काश ऐसा समय हमें मिलता रहे तो हम ब्लागों को देखने के साथ ज्यादा ब्लागों के फालोअर बने ताकि ज्यादा से ज्यादा नए ब्लागों के लिंक हम अपनी चौपाल में दे सकें।
6 टिप्पणियाँ:
बहुत बढ़िया काम किया .
अन्नकूट की बधाई !
काम काज से समय निकालना तो वाकई मुश्किल होगा पर आप हर दिन एक दो ब्लॉग बढाइये तो भी अच्छा रहेगा !
Sir,aapnke 100 tippani me mere liye koi tippani nahi thi.par jaan kar bahut khushi hui ki aapne dipawali ke shubh awsar par blog follow aur tippani ka tofa diya...is baar nahi to agli dipawali tak mujhe bhi aapka margdarshan mil jayega..Aapka jiwan mangalmay ho..dhero shubhkaamnaayen.
दीप-दीवाली, दीपोत्सव
तुम-हम, हम-तुम दीपोत्सव
क्या तुम, क्या हम दीपोत्सव
सारा जग है दीपोत्सव !
... shubh diwaali !
बधाई।
बड़ा पुनीत कार्य किया आपने। बधाई।
एक टिप्पणी भेजें