2100 पोस्ट हो गई और पता भी नहीं चला
हमारी 2100 पोस्ट पूरी हो गई और हमें पता भी नहीं चला। ये पोस्ट हमारे तीन नियमित ब्लागों के साथ एक सांझा ब्लाग को मिलाकर हुईं हैं। कल की बात है हम जल्दी उठ गए थे। खाली समय था तो सबसे पहले इस समय का उपयोग करते हुए हम कुछ ब्लागों के फालोअर बने। इसके बाद सोचा चलो यार देखें कि आज की तारीख में हमारी कितनी पोस्ट हो गई है तो सबको जोड़ा तो मालूम हुआ कि पोस्ट का आंकड़ा 2100 के पार हो चुका है।
ब्लाग जगत में आए हम अभी दो साल भी पूरे नहीं हुए हैं और इस बीच हम अपने तीन नियमित ब्लागों का संचालन कर रहे हैं। सबसे पहले हमने खेलगढ़ से ब्लाग लेखन की शुरुआत की थी। इसके बाद आया राजतंत्र का नंबर। और फिर हम पहले जुड़े ललित शर्मा के एक सांझा चर्चा वाले ब्लाग 4 वार्ता से। इस ब्लाग में हमने 29 पोस्ट लिखी। इसके बाद जब हमें लगा कि ब्लाग जगत की गुटबाजी को दूर करने के लिए कुछ पहल करनी चाहिए तो हमने एक और सांझा ब्लाग ब्लाग चौपाल का आगाज किया। इस ब्लाग को करीब 6 माह होने वाले हैं। इस ब्लाग में अब तक हमने तक 157 पोस्ट लिखी है। अब जहां तक खेलगढ़ का सवाल है तो इसमें कल की तारीख तक 1277 पोस्ट हो चुकी थीं। राजतंत्र में 640 पोस्ट लिखी गई है। हमारा इस समय सबसे प्रचलित ब्लाग राजतंत्र है। हमें जिस तरह का प्यार, स्नेह और आर्शीवाद ब्लागर मित्रों के साथ पाठकों का मिला है, वहीं हमें आगे बढऩे की प्रेरणा देता है। वैसे हमें अपने रास्ते से विचलित करने के लिए कई मित्रों ने फर्जी आईडी से तरह-तरह की टिप्पणी करने का काम किया। ऐसे में हमने राजतंत्र में मॉडरेशन का सहारा लिया है। अब हम सुखी हैं। बहरहाल उम्मीद है कि ब्लागर मित्रों का प्यार, स्नेह और आर्शीवाद हमेशा मिलता रहेगा और हम इसी तरह से लिखते रहेंगे।
ब्लाग जगत में आए हम अभी दो साल भी पूरे नहीं हुए हैं और इस बीच हम अपने तीन नियमित ब्लागों का संचालन कर रहे हैं। सबसे पहले हमने खेलगढ़ से ब्लाग लेखन की शुरुआत की थी। इसके बाद आया राजतंत्र का नंबर। और फिर हम पहले जुड़े ललित शर्मा के एक सांझा चर्चा वाले ब्लाग 4 वार्ता से। इस ब्लाग में हमने 29 पोस्ट लिखी। इसके बाद जब हमें लगा कि ब्लाग जगत की गुटबाजी को दूर करने के लिए कुछ पहल करनी चाहिए तो हमने एक और सांझा ब्लाग ब्लाग चौपाल का आगाज किया। इस ब्लाग को करीब 6 माह होने वाले हैं। इस ब्लाग में अब तक हमने तक 157 पोस्ट लिखी है। अब जहां तक खेलगढ़ का सवाल है तो इसमें कल की तारीख तक 1277 पोस्ट हो चुकी थीं। राजतंत्र में 640 पोस्ट लिखी गई है। हमारा इस समय सबसे प्रचलित ब्लाग राजतंत्र है। हमें जिस तरह का प्यार, स्नेह और आर्शीवाद ब्लागर मित्रों के साथ पाठकों का मिला है, वहीं हमें आगे बढऩे की प्रेरणा देता है। वैसे हमें अपने रास्ते से विचलित करने के लिए कई मित्रों ने फर्जी आईडी से तरह-तरह की टिप्पणी करने का काम किया। ऐसे में हमने राजतंत्र में मॉडरेशन का सहारा लिया है। अब हम सुखी हैं। बहरहाल उम्मीद है कि ब्लागर मित्रों का प्यार, स्नेह और आर्शीवाद हमेशा मिलता रहेगा और हम इसी तरह से लिखते रहेंगे।
15 टिप्पणियाँ:
daada raajtntr ki 2100 poston ke liyen hardik bdhaayi ab aap khilaaoge yaa hm khlaayen aapko mithaayi bhut bhut mubark ho. akhtar khan akela kota rajsthan
इस पावन अवसर पर एक शानदार भंडारा तो होना ही चाहिए ... 2100 लोगों को भोजन कराने से ब्लॉग और भी ज्यादा फलेगा-फूलेगा
अपने लखनऊ के एक बाबा कहते हैं कि हमारे ब्लाग में 2100 पोस्ट पूरी होने पर एक भंडारा होना चाहिए। अब अगर हमारे ऐसे बाबा जैसे फकीर हमारे भंडारे में आने की हामी भरें तो भंडारा जरूर होगा। वैसे हमारे यहां 21 नवंबर को एक बड़े भंडारे का आयोजन हमारी कालोनी में है। ऐसे बाबा लोग अभी से आमंत्रित हैं।
उस्तादों के हम भी उस्ताद है, हमारी उस्तादी वाली एक पोस्ट 16 नवंबर को आने वाली है, बस थोड़ा सा इंतजार करें। वैसे यह पोस्ट हम कल ही देना चाहते थे, लेकिन कल के लिए एक और खास पोस्ट लिख रखी है, ऐसे में संभव नहीं है। तो अपने उस्तादों को जरा सा इंतजार करना पड़ेगा।
ऐसी ही रफ्तार बनाए रखे, आपकी पोस्टों के तो हम कायल हैं।
ये उस्तादों की उस्तादी वाली पोस्ट का क्या फंडा है मित्र
आपकी हर बात अच्छी लगती है, आपकी आने वालों पोस्टों का इंतजार रहेगा।
प्रणव जी,
उस पोस्ट का खुलासा तो हम अभी नहीं करेंगे, लेकिन अपने को ज्यादा उस्ताद समझने वालों के लिए यह एक करारा जवाब है, इतना ही कह सकते हैं।
बधाई हो ग्वालानी जी
हमारी भी बधाई
ये लखनऊ वाला हिंट भी खूब है :)
इसको कहते हैं काम में डूबना। बधाई हो।
बेकरार प्रतीक्षा हैं,पहले आप पर्दा उठाईये !
बधाई हो, आगे बढ़ते रहो ...
गाड़ा गाड़ा बधई.
एक टिप्पणी भेजें