उडऩ तश्तरी की टीम छत्तीसगढ़ की जमीं पर
अपने ब्लाग जगत के बादशाह उडऩ तश्तरी यानी समीर लाल ने तो छत्तीसगढ़ आने का अपना वादा पूरा नहीं किया है, लेकिन उनकी टीम जरूर आसमान से छत्तीसगढ़ की जमीं पर कल उतने वाली है। यह टीम छत्तीसगढ़ में एक सप्ताह तक रहेगी।
अपने उडऩ तश्तरी जब दिल्ली में आसमान से उतरे थे, तो उसके एक दिन बाद उनके देश कनाडा की क्रिकेट टीम भी दिल्ली पहुंची थी। यह टीम अभी वहां है, लेकिन यह टीम कल छत्तीसगढ़ की जमीं पर आ जाएगी। चलिए हम लोगों को इस बात की ही खुशी है कि समीर लाल न सही उनके उस देश (जहां वे अभी रहते हैं, वैसे वे हैं तो भारतीय ही) की एक टीम तो यहां आ रही है। यह टीम कल आसमान से यहां उतरेगी। यानी कल दिल्ली से सीधे टीम विमान से रायपुर आएगी।
हम एक बार फिर से बता दें कि अपने समीर भाई से वादा किया था कि वे जब भी भारत आएंगे तो छत्तीसगढ़ जरूर आएंगे। उनके भारत आने के बाद हमने उनको याद भी दिलाया, लेकिन लगता है उन तक हमारी बात नहीं पहुंची है। वैसे हमारी उस पोस्ट के बाद अपने भिलाई के संजीव तिवारी ने कहा था भईया उडऩ तश्तरी जरूर छत्तीसगढ़ की जमीं पर उतरेगी। हम यह तो नहीं जानते कि उडऩ तश्तरी छत्तीसगढ़ की जमीं पर उतरेगी या नहीं लेकिन उनकी टीम जरूर यहां उतर रही है।
5 टिप्पणियाँ:
उम्मीद पर उड़नतश्तरी कायम है। आसमान पर देखो यकायक दिखलाई देगी और नीचे उतर आएगी। हिन्दी ब्लॉगरों के मध्य।
उम्मीद पर दुनिया कायम है ...आपकी बात समीर भाई के सामने जरुर रखूंगा .... आभार
उम्मीद कायम रहे !
निश्चय ही अपने उड़न खटोले से "लाल" भाई साहब भी इस धरती पर उतरेंगे और छत्तीसगढ़ की माटी पर अपना कदम रखेंगे और फिर उम्मीद पर दुनिया कायम है………………
चलो कोई तो आया :)
एक टिप्पणी भेजें