राजनीति के साथ हर विषय पर लेख पढने को मिलेंगे....

बुधवार, नवंबर 24, 2010

हरप्रीत के बल्ले से निकली जीत

मेजबान छत्तीसगढ़ ने हरप्रीत सिंह के शतक के साथ टी. सुधीन्द्रा की घातक गेंदबाजी की मदद से कनाडा को दूसरे वनडे में ३४ रनों से मात देकर तीन मैचों की शृंखला में २-० की अपराजेय बढ़त ले ली है। छत्तीसगढ़ ने पहले खेलते हुए रनों की बारिश करते हुए ८ विकेट पर ३३१ रन बनाए। इस चुनौती के सामने कनाडा की टीम ४९वें ओवर में २९७ रनों पर सिमट गई।
अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में छत्तीसगढ़ टीम के कप्तान रोहित ध्रुव ने टॉस जीतकर पहले खेलने का फैसला किया। कप्तान का फैसला उस समय गलत लगने लगा जब मेजबान टीम ने दो विकेट ४८ रनों पर गंवा दिए। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए हरप्रीत सिंह और संतोष साहू ने तीसरे विकेट के लिए १०५ गेंदों में ७९ रन जोड़े। संतोष साहू ६२ गेंदों में दो चौकों की मदद से ४० रन बनाकर लौटे। इसके बाद हरप्रीत ने चौथे विकेट के लिए प्रखर राय के साथ शतकीय साङोदारी करते हुए ८६ गेंदों में १२२ रन जोड़े। इसी साङोदारी की मदद से छत्तीसगढ़ की टीम ८ विकेट पर ३३१ रन बनाने में सफल हुई। छत्तीसगढ़ के लिए खेलने आए हरप्रीत सिंह ने रनों की बारिश करते हुए ११२ गेंदों में दो छक्कों और १२ चौकों की मदद से १२२ रनों की पारी खेली। प्रखर राय ने ५१ गेंदों का सामना करते हुए ८ चौकों की मदद से ६२ रन बनाए। कनाडा से सफल गेंदबाज हरवीर वैद्यवान रहे। उन्होंने ५३ रन देकर चार विकेट लिए। बालाजी राव को तीन विकेट लेने के लिए ४४ रन खर्च करने पड़े।
३३२ रनों की कठिन चुनौती का सामना करने उतरी कनाडा की टीम ने दो भी दो विकेट जल्दी गंवा दिए। कनाडा को पहला ङाटका टी. सुधीन्द्रा ने ट्रेविन का विकेट लेकर दिया। पहले मैच में शतक बनाने वाले रवीन्द्रु गुणाशेखरा का बल्ला आज नहीं चल सका और वे २३ रन बनाकर अखंड प्रताप सिंह की गेंद पर विकेट के पीछे विवेक द्वारा पकड़े गए। तीसरे विकेट लिए हिरल पटेल ने टायसन के साथ मिलकर ८० रन जोड़े।
इसके बाद कोई बड़ी साङोदारी नहीं हो सकी और कनाडा के विकेट गिरते चले गए। एक चोर पर जमे हु हिरल पटेल के शतक की मदद से कनाडा की टीम ने २९७ रनों का स्कोर खड़ा किया और उसे ३४ रनों से हार का सामना करना पड़ा। हिरल ने १०७ रनों की पारी में ११३ गेंदों का सामना किया और चार छक्कों के साथ सात चौके जड़े। हिरल के बाद दूसरे सफल बल्लेबाज कार्ल वॉटम रहे जिन्होंने ३३ गेंदों में दो चौकों की मदद से ४० रनों की नाबाद पारी खेली।
छत्तीसगढ़ के लिए टी. सुधीन्द्रा ने ४ और अखंड प्रताप सिंह ने तीन विकेट लिए। शृंखला का तीसरा और अंतिम मैच २५ नवंबर को भिलाई में खेला जाएगा।
स्कोरबोर्ड
छत्तीसगढ़:- इयान कास्टर का ट्रेविन बो हरवीर  ०० (०५), एम. हसन का हेनरी बो हरवीर २३ (३३), हरप्रीत सिंह का जुबीन बो हरवीर १२२ (११२), संतोष साहू पगबाधा बो पार्थ देसाई  ४० (६२), प्रखर राय का. ट्रेविन बो हरवीर ६२ (५१), पी. विवेक का टायसन बो बालाजी २५ (१८), विशाल कुशवाहा का जुबीन बो बालाजी २५ (१८), अमित मिश्रा नाबाद ०४ (०४), टी. सुधीन्द्रा का जुबीन बो बालाजी ०० (०१), रोहित ध्रुव ०१ (०१), अतिरिक्त २९।
कुल- ५० ओवरों में ८ विकेट पर ३३१ रन। विकेट पतन- १-१ ( इयान), २-४८ (एम. हसन), ३-१२७ (संतोष साहू), ४-२४९ (हरप्रीत), ५-२८२ (विवेक), ६-३०७ (प्रखर), ७-३२७ (विशाल), ८-३२८ (टी. सुधीन्द्रा)।   गेंदबाजी- हेनरी  १०-१-६४-०, अक्षय बगई ३-०-५९-०, हरवीर वैद्यवान १०-२-५७-४, बालाजी ६-०-४४-३, हिरल पटेल ९-०-५८-०, पार्थ देसाई १०-१-५२-१, कार्ल वॉटम २-०-१४-०। 
कनाडा- हिरल पटेल का बो अखंड प्रताप सिंह १०७ (११३), ट्रेविन बस्तीयम पिल्लई पगबाधा बो टिी. सुधीन्द्रा ०३ (०७), रवीन्दु गुणाशेखरा का विवेक बो अखंड प्रताप सिंह २३ (३९), टायसन  का एम. हसन बो संतोष साहू ३३ (५५), जुबीन सबकरी बो. विशाल कुशवाहा २९ (३५), बालाजी राव का प्रखर राय बो अखंड प्रताप सिंह  ०९ (०८), कार्ल वॉटम नाबाद ४० (३३), अक्षय बगई पगबाधा बो अमित मिश्रा १० (०८), हरवीर वैद्यवान का प्रखर बो टी. सुधीन्द्रा १० (०५), हेनरी उसेंडी का एम हसन बो टी. सुधीन्द्रा ०३ (०५), पार्थ देसाई बो टी. सुधीन्द्रा ०८ (०८) अतिरिक्त २३ (६ लेग बाई, १ बाई, १५ वाइड,  १ नोबॉल)।
कुल- २९७ पर आल आउट।  विकेट पतन- १-१८ (ट्रेविन), २-६८ (रवीन्दु), ३-१४८ (टायसन), ४-१९६ (जुबीन), ५-२१३ (बालाजी), ६-२३६ (कार्ल), ७-२६१ अक्षय), ८-२७२ (हरवीर), ९-२८२ (हेनरी), १०-२९७ (पार्थ)। ।
 गेंदबाजी- अमित मिश्रा ९-१-३७-१, टी. सुधीन्द्रा १०-०-५७-४, विशाल कुशवाहा ९-०-५९-१, संतोष साहू ०८-०-४७-१, प्रखर राय  ५-०-३८-०, अखंड प्रताप सिंह ८-०-५९-३।

1 टिप्पणियाँ:

उम्मतें बुध नव॰ 24, 06:35:00 pm 2010  

बहुत बढ़िया ! एक संयोग ये कि 'हरप्रीत' को 'हरवीर' ने आउट किया :)

Related Posts with Thumbnails

ब्लाग चर्चा

Blog Archive

मेरी ब्लॉग सूची

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP