राजनीति के साथ हर विषय पर लेख पढने को मिलेंगे....

सोमवार, नवंबर 22, 2010

छत्तीसगढ़ की कनाडा पर धमाकेदार जीत

कप्तान रोहित ध्रुव के साथ सलामी बल्लेबाज एम. हसन के अर्धशतकों की मदद से छत्तीसगढ़ ने विश्व कप में खेलने वाली कनाडा की टीम को पहले अभ्यास मैच में ४ विकेट से परास्त कर दिया। कनाडा के लिए शतक बनाने वाले रवीन्दु गुणाशेखरा का शतक टीम के काम न आया। कनाडा से मिली २८० रनों की चुनौती को मेजबान छत्तीसगढ़ ने ६ विकेट खोकर ४७.५ ओवरों में ही प्राप्त कर लिया।
२८० रनों की चुनौती के सामने छत्तीसगढ़ को सलामी जोड़ी अभिषेक सिंह और एम. हसन ने ९३ रनों की साङोदारी करके मजबूत शुरुआत दी। इस जोड़ी को हिरल पटेल ने अभिषेक का विकेट लेकर तोड़ा। अभिषेक ने ५९ गेंदों पर चार चौकों की मदद से ३९ रन बनाए। अभिषेक के आउट होने के बाद हसन भी ज्यादा नहीं चल सके और १२५ के स्कोर पर उनका विकेट भी चला गया। एम. हसन ने ६१ गेंदों का सामना करके ८ चौकों की मदद से ५९ रन बनाए। इसके बाद छत्तीसगढ़ के लिए कप्तानी पारी खेलते हुए रोहित ध्रुव ने अपनी टीम को जीत दिलाई। रोहित ने ४६ गेंदों पर ६ चौकों की मदद से आतिशी ५६ रन बनाए। इयान कास्टर के बल्ले से ४३ रन निकले। उन्होंने ५० गेंदों का सामना किया और चार चौके लगाए।
इसके पहले कनाडा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रवीन्दु गुणाशेखरा के शतक की मदद से २७९ रनों का स्कोर खड़ा किया। कनाडा की पारी में तीसरे विकेट की साङोदारी में रवीन्दु ने नितीश कुमार के साथ ११२ गेंदों में ८६ रन और चौथे विकेट की साङोदारी में कप्तान जुबीन सबकरी के साथ ९८ गेंदों में १०३ रन जोड़े। कनाडा के लिए कप्तान जुबीन ने ४७ गेंदों में ४२ रनों की पारी खेली। उन्होंने दो चौके लगाए। हिरल पटेल ने ४३ रनों की पारी में ३९ गेंदों का सामना किया और एक छक्के के साथ छह चौके उड़ाए। नितीश कुमार ने ६५ गेंदों में एक चौके की मदद से ३९ रन बनाए। छत्तीसगढ़ के लिए अमित मिश्रा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
स्कोरबोर्ड- कनाडा- हिरल पटेल का पी. विवेक बो अमित मिश्रा ४३ (३९), ट्रेविन बस्तीयम पिल्लई का पी. विवेक बो विशाल कुशवाहा ०९ (१६), रवीन्दु गुणाशेखरा नाबाद ११२ (१२३), नितीश कुमार बो अखंड प्रताप सिंह ३९ (६५), जुबीन सबकरी बो. अमित मिश्रा ४२ (४७), बालाजी राव का एंड बो अमित मिश्रा ०८ (०६), अमरवीर हंसरा नाबाद ०६ (०८), अतिरिक्त २० (४ लेग बाई, ४ बाई, १२ वाइड)। कुल-५० ओवरों में ५ विकेट पर २७९ रन। विकेट पतन- १ -३९ (ट्रेविन), २-६१ (हिरल), ३-१४७ (नितीश कुमार), ४- २५० (जुबीन), ५- २६० (बालाजी)। गेंदबाजी- अमित मिश्रा १०-०-७१-३, पंकज राय ६-०-४३-०, विशाल कुशवाहा ६-०-४७-१, संतोष साहू १०-०-३६-०, प्रखर राय ८-०-२९-०, अखंड प्रताप सिंह ६-०-३३-१, रोहित ध्रुव ४-०-१८-०।
छत्तीसगढ़:- अभिषेक सिंह काएंड बो हिरल पटेल ३९ (५९), एम. हसन पगबाधा बो अक्षय बगई ५९ (६१), इयान कास्टर का हरवीर वैद्यवान बो अक्षय बगई ४३ (५०), संतोष साहू रन आउट १० (१०), पी. विवेक बोल्ड अक्षय बगई २५ (२५), रोहित ध्रुव का. बालाजी बो हरवीर वैद्यवान, ५६ (४६), विशाल कुशवाहा नाबाद २८ (२७), प्रखर राय नाबाद ०२ (०५), अतिरिक्त १८ ( ४ लेग बाई, १२ वाइड, २ नोबॉल)। कुल- ४७.५ ओवरों में ६ विकेट पर २८० रन। विकेट पतन- १-९३( अभिषेक), २-१२५ (एम. हसन), ३-१४१ (संतोष साहू), ४-१७० (इयान कास्टर), ५-२०४ (विवेक), ६-२७६ (रोहित ध्रुव)।  गेंदबाजी- मनीउलख ४-१-१७-०, अक्षय बगई १०-०-६१-३, हरवीर वैद्यवान १०-०-७१-१, बालाजी ९-०-४४-०, हिरल पटेल ९.५-०-४९-०।


खेलगढ़ में देखे छत्तीसगढ़ के क्रिकेटरों का हौसला बढ़ाने वाली जीत

1 टिप्पणियाँ:

उम्मतें सोम नव॰ 22, 11:22:00 pm 2010  

छत्तीसगढ़ के क्रिकेटरों को मुबारकबाद !

Related Posts with Thumbnails

ब्लाग चर्चा

Blog Archive

मेरी ब्लॉग सूची

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP