साई में 100 प्रशिक्षकों की भर्ती होगी
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के मुख्यालय पटियाला से 17 खेलों में 100 प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है। इसके लिए पूरे देश से पात्र उम्मीदवारों के आवेदन मंगाए गए हैं।
केंद्र सरकार से प्रशिक्षकों की भर्ती की मंजूरी मिलने के बाद साई ने पहले चरण में 100 प्रशिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाए हैं। सबसे ज्यादा 17 प्रशिक्षकों के पद ताइक्वांडो में हैं। साई की वेबसाइड में दी गई जानकारी के मुताबिक तीरंदाजी, निशानेबाजी, कुश्ती और वुशू में सात-सात, मुक्केबाजी में 20, एथलेटिक्स, सायक्लिंग, रोविंग, वालीबॉल में दो-दो, भारोत्तोलन-कयाकिंग, तैराकी में तीन-तीन, जूडो में चार, तलवारबाजी में पांच, प्रशिक्षकों के पद भरे जाने हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवारों की उम्र एक अगस्त 2011 को 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
साई से जिन खेलों में एनआईएस का डिप्लोमा नहीं होता है, उन खेलों के लिए जैसे निशानेबाजी, कयाकिंग और रोविंग के लिए उम्मीदवारों को प्रमाणपत्र कोर्स किया हुआ होना चाहिए। इसी के साथ बीपीएड या एमपीएड होना अनिवार्य है। विदेश से यदि किसी ने कोई कोर्स किया है तो उनको प्राथमिकता मिलेगी। इसी के साथ ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने अपने खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ओलंपिक, एशियाड या अन्य मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लिया है उनको भी प्राथमिकता मिलेगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2011 तय की गई है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें