राजदीप के नाम एक और गिनीज रिकॉर्ड
छत्तीसगढ़ के अंतरराष्ट्रीय जंप रोप खिलाड़ी राजदीप सिंह हरगोत्रा ने चाइना में एक और गिनीज रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 30 सेकेंड में 117 जंप करके यह रिकॉर्ड बनाया। उनके एक रिकॉर्ड को मैगुमी सुजकी तोड़ नहीं पाए जिसके कारण पुराना रिकॉर्ड भी कायम है।
चाइना में एक टीवी शो में शामिल होने गए राजदीप सिंह को शो के दौरान जापान के मैगुमी सुजकी ने चुनौती दी कि वे उनके बनाए रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। राजदीप ने मैगुमी सुजकी के 30 सेकेंड में 152 स्टेप के रिकॉर्ड को भारत में क्लर्स टीवी के गिनीज रिकॉर्ड अब तोड़ेगा इंडिया में 21 फरवरी को 159 स्टेप के साथ तोड़ा था। राजदीप के इस रिकॉर्ड को चुनौती देने वाले श्री सुजकी अपने ही पुराने रिकॉर्ड 152 तक नहीं पहुंच सके। वे 149 स्टेप की कर सके जिसके कारण राजदीप का रिकॉर्ड कायम रहा। इधर राजदीप ने श्री सुजकी को स्कैट पहन कर जंप करने की चुनौती दी। श्री सुजकी ने तो इस चुनौती के एवज में हार मान ली, लेकिन राजदीप ने स्कैट पहनकर 30 सेकेंड में 117 जंप करके अपने नाम एक और गिनीज रिकॉर्ड कर लिया। उनके इस रिकॉर्ड बनाने के अवसर पर गिनीज विश्व रिकॉर्ड के मुख्यालय से मुख्य अधिकारी मारको, रिकॉर्ड के जज किस्टीन टफेल, चाइना टीवी के निदेशक लियू मिंग उपस्थित थे। राजदीप ने बताया कि चाइना में इस कार्यक्रम को गिनीज विश्व रिकॉर्ड मुख्यालय के साथ सीसीटीवी ने आयोजित किया था। कार्यक्रम में विश्व के चुने गए गिनीज रिकॉर्डधारियों को बुलाया गया था।
चाइना में एक टीवी शो में शामिल होने गए राजदीप सिंह को शो के दौरान जापान के मैगुमी सुजकी ने चुनौती दी कि वे उनके बनाए रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। राजदीप ने मैगुमी सुजकी के 30 सेकेंड में 152 स्टेप के रिकॉर्ड को भारत में क्लर्स टीवी के गिनीज रिकॉर्ड अब तोड़ेगा इंडिया में 21 फरवरी को 159 स्टेप के साथ तोड़ा था। राजदीप के इस रिकॉर्ड को चुनौती देने वाले श्री सुजकी अपने ही पुराने रिकॉर्ड 152 तक नहीं पहुंच सके। वे 149 स्टेप की कर सके जिसके कारण राजदीप का रिकॉर्ड कायम रहा। इधर राजदीप ने श्री सुजकी को स्कैट पहन कर जंप करने की चुनौती दी। श्री सुजकी ने तो इस चुनौती के एवज में हार मान ली, लेकिन राजदीप ने स्कैट पहनकर 30 सेकेंड में 117 जंप करके अपने नाम एक और गिनीज रिकॉर्ड कर लिया। उनके इस रिकॉर्ड बनाने के अवसर पर गिनीज विश्व रिकॉर्ड के मुख्यालय से मुख्य अधिकारी मारको, रिकॉर्ड के जज किस्टीन टफेल, चाइना टीवी के निदेशक लियू मिंग उपस्थित थे। राजदीप ने बताया कि चाइना में इस कार्यक्रम को गिनीज विश्व रिकॉर्ड मुख्यालय के साथ सीसीटीवी ने आयोजित किया था। कार्यक्रम में विश्व के चुने गए गिनीज रिकॉर्डधारियों को बुलाया गया था।
4 टिप्पणियाँ:
so nice post.
कृपया मेरे ब्लॉग पर भी पधारें.
राज जी बहुत दिन बाद आपकी पोस्ट पढ़ने को मिली है |अच्छा लेख बधाई |
आशा
राजदीप को ढेरों बधाइयाँ एवं जानकारी देने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद !
अच्छी पोस्ट के लिए बधाई |
आशा
एक टिप्पणी भेजें