राजतंत्र के जन्म दिन पर कल हो जाएगी 1100 पोस्ट पूरी
ब्लाग जगत में हमारे ब्लाग राजतंत्र का एक साल 23 फरवरी को पूरा होने वाला है। इसी के साथ राजतंत्र और खेलगढ़ को मिलाकर हमारी 1100 पोस्ट भी पूरी हो जाएगी। इस समय जहां राजतंत्र 400 के करीब है, वहीं खेलगढ़ 700 के पार हो गया है।
ब्लाग जगत में हमने पिछले साल अपने ब्लाग
खेलगढ़ और राजतंत्र के माध्यम से फरवरी में कदम रखा था। खेलगढ़ में लेखन की शुरुआत 3 फरवरी से हुई थी, जब राजतंत्र में हमने पहला लेख 23 फरवरी को लिखा था। खेलगढ़ के जन्मदिन तक हमने 1000 पोस्ट पूरी कर ली थी, अब जबकि एक दिन बाद राजतंत्र का जन्म दिन आने वाला है तो हमारी पोस्ट का आंकड़ा 1100 पहुंचने वाला है। खेलगढ़ को एक साल में काफी कम पाठकों ने पसंद किया है। इसका कारण हमें यही लगता है कि लोगों की रूचि खेलों में ज्यादा नहीं है। बहरहाल हमने इस ब्लाग को अपने राज्य के खेलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए प्रारंभ किया था, और हम अपने प्रयास को लगातार जारी रखेंगे, फिर हमें इसमें चाहे गिनती के पाठक मिलते रहे। खेलगढ़ में हमने एक साल में आज की तारीख तक 713 पोस्ट लिखी है और इसमें हमें 179 टिप्पणियां मिली हैं। इसका सक्रियता क्रमांक 217 है। इस ब्लाग को 5500 से ज्यादा पाठक मिले हैं।
दूसरी तरफ हमारे ब्लाग राजतंत्र को बहुत ज्यादा सफलता मिली है। यह ब्लाग चिट्ठा जगत के सक्रियता क्रमांक में एक बार 36 नंबर पर पहुंच चुका है। कल की तारीख में यह 39वें स्थान पर था। इस ब्लाग में हमें 31 हजार से ज्यादा पाठक मिले हैं। इसमें लिखी गई कल तक लिखी गई 383 पोस्ट में 3744 टिप्पणियां मिली हैं। यह हमारे ब्लागर मित्रों और पाठकों का ही प्यार है जिसने राजतंत्र को इस मुकाम पर पहुंचाया है। आपका स्नेह और प्यार इसी तरह मिलता रहा तो हम वादा करते हैं कि हम नियमित इसी तरह से लिखते रहेंगे।
4 टिप्पणियाँ:
अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएँ.
बहुत बहुत बधाईयाँ और शुभकामनायें
bahut bahut badhyi aap shatk par shatk mare jayo
bahut bahut badhyi aap shatk par shatk mare jayo
एक टिप्पणी भेजें