मल्लिका शेरावत तो सबसे गरीब हैं
मल्लिका शेरावत का एक बयान आया है कि वह पारदर्शी बिकनी भी पहन सकती हैं। उनके इस बयान के बाद हमें अपने राज्य में एक हास्य कवि सुरेन्द्र दुबे की एक बात याद आ गई जो उन्होंने एक कवि सम्मेलन में कहीं थी। उन्होंने बताया था कि इस देश में अगर कोई सबसे ज्यादा गरीब है तो वह मल्लिका शेरावत हैं।
दुबे जी ने बताया कि उनके पास एक गरीब महिला आई और कहने लगी कि बेटा में तो इतनी गरीब हूं कि एक साड़ी के दो टुकड़े करके पहनती हूं।
दुबे जी ने उन माता जी को जवाब दिया कि- माता जी आप कहां गरीब हैं आपसे ज्यादा गरीब तो अपनी मल्लिका शेरावत हैं जो एक साड़ी के आठ टुकड़े करके पहनती हैं।
8 टिप्पणियाँ:
हा हा!! बेचारी की दशा कितनी दयनीय है.
nice
सही है
आजकल पारदर्शिता पर जोर भी तो दिया जाता है :-)
satya kathan
rakesh verma
wohhhh
yahi
hal
hai..
ओह बेचारी गरीब ..कित्ती पतली भी हो गई कमजोरी से ही ..तभी सारे हीरो लोगों को उसे गोदी में उठा के ले जाना पडता है
अजय कुमार झा
आपको होली पर्व की घणी रामराम.
रामराम
सुरेन्द्र दुबे हमारे बड़े भैया है अब वो कह रहे है तो सही ही होगा ना ... होली की शुभकामनायें
एक टिप्पणी भेजें