राजनीति के साथ हर विषय पर लेख पढने को मिलेंगे....

बुधवार, फ़रवरी 03, 2010

365 दिनों के हो गए आज हम

ब्लाग जगत में आज हम 365 दिनों के हो गए हैं। ठीक आज के ही दिन हमने खेलगढ़ के माध्यम से ब्लाग बिरादरी से नाता जोड़ा था। इस एक साल के सफर में हमने खेलगढ़ के साथ अपने दूसरे ब्लाग राजतंत्र के माध्यम से ब्लाग बिरादरी से बहुत ज्यादा प्यार पाया है। वैसे आज हमारे ब्लाग खेलगढ़ का जन्म दिन है। एक साल में हमने इस ब्लाग में 663 पोस्ट लिखी है। इधर हमने राजतंत्र में अभी एक साल में 20 दिन बाकी रहते 366 पोस्ट लिखी है।

हमने ब्लाग जगत में 3 फरवरी 2009 को खेलगढ़ के माध्यम से कदम रखा था तब हमें मालूम नहीं था कि हमारे लिखने का कारवां इतना लंबा हो जाएगा। लेकिन ब्लागिंग के नशे में हम ऐसे फंसे हैं कि अब इसके बिना रहा नहीं जाता है। वैसे हम एक बात बता दें कि हमारे लिए ब्लाग की दुनिया कोई नई नहीं है। करीब तीन साल पहले हमने इस दुनिया में हरफनमौला नाम के ब्लाग के साथ कदम रखा था। लेकिन हम ब्लाग जगत में अपने जीवन को 365 दिनों का ही मानते हैं। खेलगढ़ में एक साल के अंदर हमने 663 पोस्ट लिखी है और हम इन पोस्ट पर 165 टिप्पणियां मिली हैं। इसी के साथ हमारे इस ब्लाग को पांच हजार से ज्यादा पाठकों ने पढ़ा है।

खेलगढ़ के बाद हमने राजतंत्र के नाम से दूसरा ब्लाग प्रारंभ किया। अभी इसमें लिखते हुए हमें एक साल पूरा नहीं हुआ है और इस ब्लाग ने ब्लाग जगत में अपनी एक विशेष पहचान बना ली है। राजतंत्र की बात करें तो इसमें हमने आज की पोस्ट को मिलाकर अब तक 366 पोस्ट लिखी है। इन पोस्टों पर हमें 3595 टिप्पणियां मिली हैं। इसी के साथ इस ब्लाग में हमें 29700 पाठक मिले हैं। हमारे इस ब्लाग के जहां 48 समर्थक हैं, वहीं इसका सक्रियता क्रमांक 2 फरवरी को चिट्ठा जगत में 41 था। चिट्ठा जगत में कुछ दिनों पहले हमारा सक्रियता क्रमांक 36 हो गया था।

हम अपने दोनों ब्लागों की बात करें तो अब तक हमने दोनों को मिलाकर 1029 पोस्ट लिखी है। हमें इस बात की खुशी है कि हमारे ब्लाग राजतंत्र ने काफी कम समय में इतना अच्छा काम किया है कि आज उसकी एक अलग पहचान है। हम इसके लिए अपने सभी ब्लागर मित्रों के तहे दिल से आभारी है और उम्मीद करते हैं कि हमें उनका प्यार और स्नेह इसी तरह से मिलता रहेगा। हमारी कोशिश होगी कि जब राजतंत्र का एक साल पूरा हो तो खेलगढ़ और राजतंत्र को मिलाकर हमारी पोस्ट का आंकड़ा 11 सौ तक पहुंच जाए। आशा है हम 20 दिनों में 71 पोस्ट तो लिख ही लेंगे। वैसे इससे ज्यादा भी पोस्ट हो सकती है।

8 टिप्पणियाँ:

कडुवासच बुध फ़र॰ 03, 08:52:00 am 2010  

.... प्रथम वर्षगांठ की शुभकामनाएं !!!!

अजय कुमार बुध फ़र॰ 03, 10:06:00 am 2010  

बहुत बहुत बधाई ।
आपने सोबर्स की बराबरी (३६५ रन ) कर ली

बेनामी,  बुध फ़र॰ 03, 11:35:00 am 2010  

वाह! बधाई जी!!

अच्छा हुआ पोस्ट पढ़ ली :-)

अभी आधे घंटे में मुलाकात हो ही रही है अपनी, पार्टी का जुगाड़ तो हो ही गया :-)

बी एस पाबला

Sanjeet Tripathi बुध फ़र॰ 03, 12:29:00 pm 2010  

balle balle, badhai ho,
party banti hai boss, blog k janmdin par to....

shubhkamnayein

डॉ महेश सिन्हा बुध फ़र॰ 03, 01:28:00 pm 2010  

जनता की फरमाइश पर पार्टी तो होनी चाहिए :)
बधाई हो

Related Posts with Thumbnails

ब्लाग चर्चा

Blog Archive

मेरी ब्लॉग सूची

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP