छत्तीसगढ़ की रिकॉर्ड 10वीं खिताबी जीत
राष्ट्रीय सब जूनियर बास्केटबॉल के बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ ने कर्नाटक को 64-21 से परास्त कर रिकॉर्ड दसवीं बार खिताब जीत लिया। इसके पहले कोई भी राज्य 10 बार खिताब नहीं जीत सका है, पंजाब के नाम सात बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड है।
लखनऊ में खेले गए फाइनल में छत्तीसगढ़ ने कर्नाटक को एकतरफा मुकाबले में मात दी। पहले क्वार्टर से ही छत्तीसगढ़ की खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए 23-6 से बढ़त ले ली। दूसरे क्वार्टर में स्कोर 36-7 और तीसरे क्वार्टर में 43-9 हो गया। अंत में छत्तीसगढ़ ने मैच 64-21 से जीतने के साथ खिताब अपने नाम कर लिया। मैच में विजेता टीम के लिए रिया वर्मा से सबसे ज्यादा 23, कप्तान पी. दिव्या ने 12, रश्मि वानखेड़े ने 8, वंदना आर्य, रागिनी झा ने पांच-पांच अंक बनाए।
टीम के कोच राजेश पटेल ने बताया कि 2001 में कपूरथला में पहली बार खिताब के साथ स्वर्ण जीतने का सिलसिला प्रारंभ हुआ था जो अब तक चल रहा है। 2004 में त्रिवेद्रम में ही छत्तीसगढ़ स्वर्ण से चूका था, वहां कांस्य मिला था। 2002 पांडिचेरी, 2003 गोवाहाटी, 2005 भिलाई, 2006 कोलकाता, 2007 रोहन (पंजाब), 2008 कपूरथला, 2009 चितौड़गढ़2011 कांगड़ा में स्वर्ण जीता।
लखनऊ में खेले गए फाइनल में छत्तीसगढ़ ने कर्नाटक को एकतरफा मुकाबले में मात दी। पहले क्वार्टर से ही छत्तीसगढ़ की खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए 23-6 से बढ़त ले ली। दूसरे क्वार्टर में स्कोर 36-7 और तीसरे क्वार्टर में 43-9 हो गया। अंत में छत्तीसगढ़ ने मैच 64-21 से जीतने के साथ खिताब अपने नाम कर लिया। मैच में विजेता टीम के लिए रिया वर्मा से सबसे ज्यादा 23, कप्तान पी. दिव्या ने 12, रश्मि वानखेड़े ने 8, वंदना आर्य, रागिनी झा ने पांच-पांच अंक बनाए।
टीम के कोच राजेश पटेल ने बताया कि 2001 में कपूरथला में पहली बार खिताब के साथ स्वर्ण जीतने का सिलसिला प्रारंभ हुआ था जो अब तक चल रहा है। 2004 में त्रिवेद्रम में ही छत्तीसगढ़ स्वर्ण से चूका था, वहां कांस्य मिला था। 2002 पांडिचेरी, 2003 गोवाहाटी, 2005 भिलाई, 2006 कोलकाता, 2007 रोहन (पंजाब), 2008 कपूरथला, 2009 चितौड़गढ़2011 कांगड़ा में स्वर्ण जीता।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें