प्रदेश की रेणुका-बलविंदर भारतीय टीम में
छत्तीसगढ़ की दो बालिका हॉकी खिलाड़ियों को भारतीय जूनियर टीम में स्थान मिला है। एक दशक बाद छत्तीसगढ़ की हॉकी खिलाड़ियों के लिए भारतीय टीम में रास्ता खुला है। सबा अंजुम के बाद कोई खिलाड़ी टीम में स्थान नहीं बना सकी थी। सबा अंजुम आज भारत की सीनियर टीम की कप्तान हैं।
बैंकाक में 16 से 25 सितंबर तक होने वाली अंडर 18 की जूनियर एशियन चैंपियनशिप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में राजनांदगांव की दो खिलाड़ियों रेणुका राजपूत और बलविंदर कौर का भी चयन किया गया है। यह जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ हॉकी के सचिव फिरोज अंसारी ने बताया कि प्रदेश की दोनों खिलाड़ियों ने जूनियर खिलाड़ी होते हुए भी राष्ट्रीय सीनियर चैंपियनशिप में जिस तरह का प्रदर्शन इस साल जनवरी में सोनीपत की राष्ट्रीय स्पर्धा में किया था, उसी प्रदर्शन को देखते हुए इनको जूनियर खिलाड़ियों की संभावित टीम में रखा गया था। प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया जिसके कारण इसको टीम में रखा गया है। पहला शिविर 20 जुलाई से 6 अगस्त तक भोपाल के साई सेंटर में हुआ था। दूसरा शिविर 19 अगस्त से 10 सितंबर तक चला इसके बाद शनिवार को अंतिम टीम घोषित की गई।
बैंकाक में 16 से 25 सितंबर तक होने वाली अंडर 18 की जूनियर एशियन चैंपियनशिप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में राजनांदगांव की दो खिलाड़ियों रेणुका राजपूत और बलविंदर कौर का भी चयन किया गया है। यह जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ हॉकी के सचिव फिरोज अंसारी ने बताया कि प्रदेश की दोनों खिलाड़ियों ने जूनियर खिलाड़ी होते हुए भी राष्ट्रीय सीनियर चैंपियनशिप में जिस तरह का प्रदर्शन इस साल जनवरी में सोनीपत की राष्ट्रीय स्पर्धा में किया था, उसी प्रदर्शन को देखते हुए इनको जूनियर खिलाड़ियों की संभावित टीम में रखा गया था। प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया जिसके कारण इसको टीम में रखा गया है। पहला शिविर 20 जुलाई से 6 अगस्त तक भोपाल के साई सेंटर में हुआ था। दूसरा शिविर 19 अगस्त से 10 सितंबर तक चला इसके बाद शनिवार को अंतिम टीम घोषित की गई।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें