राजदीप तोडेंगे अब लिम्का रिकॉर्ड
राजधानी के जंप रोप खिलाड़ी राजदीप सिंह हरगोत्रा अब लिम्का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में हैं। वे 29 मई को रायपुर में यह रिकॉर्ड तोड़ेंगे। इसके पहले वे गिनीज रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं।
राजदीप सिंह ने बताया कि वे इस समय दिन-रात मेहनत करके भारत के ही रंजीत पाल का लिम्का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में जुटे हैं। रंजीत पाल के रिकॉर्ड के बारे में उन्होंने बताया कि रंजीत के नाम एक मिनट में 262 स्टेप का रिकॉर्ड है। इस रिकॉर्ड को राजदीप 275 स्टेप के रिकॉर्ड के साथ तोड़ेंगे। राजदीप बताते हैं कि उनकी नजर में रंजीत का रिकॉर्ड पहले से ही था, पर जापान के मेगुमी सुजुकी का गिनीज रिकॉर्ड तोड़ने के लिए वे इस तरफ ध्यान नहीं दे पाएं थे। अब जबकि राजदीप सुजुकी का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं तो अब उनकी नजरें रंजीत के लिम्का रिकॉर्ड पर हैं। वे रंजीत का रिकॉर्ड 29 मई की शाम सात बजे शहीद स्मारक भवन में होने वाले एक कार्यक्रम में तोड़ेंगे। इस रिकॉर्ड में राजदीप के साथ सहयोगी के रूप में अंजली साहू और प्रवीण शर्मा रहेंगे।
राजदीप सिंह ने बताया कि वे इस समय दिन-रात मेहनत करके भारत के ही रंजीत पाल का लिम्का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में जुटे हैं। रंजीत पाल के रिकॉर्ड के बारे में उन्होंने बताया कि रंजीत के नाम एक मिनट में 262 स्टेप का रिकॉर्ड है। इस रिकॉर्ड को राजदीप 275 स्टेप के रिकॉर्ड के साथ तोड़ेंगे। राजदीप बताते हैं कि उनकी नजर में रंजीत का रिकॉर्ड पहले से ही था, पर जापान के मेगुमी सुजुकी का गिनीज रिकॉर्ड तोड़ने के लिए वे इस तरफ ध्यान नहीं दे पाएं थे। अब जबकि राजदीप सुजुकी का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं तो अब उनकी नजरें रंजीत के लिम्का रिकॉर्ड पर हैं। वे रंजीत का रिकॉर्ड 29 मई की शाम सात बजे शहीद स्मारक भवन में होने वाले एक कार्यक्रम में तोड़ेंगे। इस रिकॉर्ड में राजदीप के साथ सहयोगी के रूप में अंजली साहू और प्रवीण शर्मा रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें