गम के आंसू अब पीए जाते नहीं
वो इस कदर हमसे कतरा कर चल दिए
उनकी बेरूखी देखकर हम दिल थामकर रह गए।।
दिए हैं जो जख्म हमें उसने सिए जाते नहीं
गम के आंसू अब पीए जाते नहीं।।
डुब गया है दिल यादों में उनकी इस कदर
कटता ही नहीं अब तन्हा जिंदगी का सफर।।
छोड़कर ही जब साथ चल दिए हमसफर
फिर काटे कैसे जिंदगी का लंबा सफर।।
जिसे हमने खुदा की तरह ही पुजा
वहीं समझने लगी हैं हम अब दुजा।।
वफा का क्या खुब हमें सिला मिला
कांटों से हमारा दामन भर गया।
उनकी बेरूखी देखकर हम दिल थामकर रह गए।।
दिए हैं जो जख्म हमें उसने सिए जाते नहीं
गम के आंसू अब पीए जाते नहीं।।
डुब गया है दिल यादों में उनकी इस कदर
कटता ही नहीं अब तन्हा जिंदगी का सफर।।
छोड़कर ही जब साथ चल दिए हमसफर
फिर काटे कैसे जिंदगी का लंबा सफर।।
जिसे हमने खुदा की तरह ही पुजा
वहीं समझने लगी हैं हम अब दुजा।।
वफा का क्या खुब हमें सिला मिला
कांटों से हमारा दामन भर गया।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें