नामी टीमों को बुलाएंगे ही
नेहरू स्वर्ण कप हॉकी चैंपियनशिप के लिए भले रेलवे का कंशेसन नहीं मिल पा रहा है, लेकिन इसके बाद भी हम नामी टीमों को बुलाने की कसर नहीं छोड़ेंगे। स्पर्धा में 28 टीमों ने खेलने की स्वीकृति दे दी है। हमारे एथलेटिक क्लब के पदाधिकारी दिन-रात मैदान बनाने में जुटे हैं। बारिश के कारण कुछ बाधा आ रही है, लेकिन हमारा प्रयास है कि हम स्पर्धा की तय तिथि 5 मई से स्पर्धा प्रारंभ करेंगे।
ये बातें एथलेटिक क्लब के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह होरा ने कहीं। उन्होंने बताया कि एक बार स्पर्धा की तिथि रेलवे कंशेसन न मिलने के कारण बढ़ानी पड़ी है। लेकिन अब भी कंशेसन मिलने की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में क्लब की बैठक में तय किया गया है कि हम नामी टीमों को बुलाने से नहीं चूकेंगे और उनको पूरा यात्रा व्यय देकर बुलाया जाएगा। भले हमारी बजट बढ़ जाएगा, लेकिन स्पर्धा की प्रतिष्ठा को देखते हुए क्लब कोई समझौता नहीं करना चाहता है।
ये टीमें खेलने आएंगी
स्पर्धा के लिए जिन टीमों की स्वीकृति मिल चुकी हैं, उनमें वेस्टर्न रेलवे मुंबई, सीआईएसएफ चंडीगढ़, कोर आॅफ सिंग्नल जालंधर, इंडियन नेवी मुंबई, सेंट्रल रेलवे मुंबई, डोगरा रेंजीमेंट फैजाबाद, साई सुंदरगढ़, भोपाल एकादश, साई कटक, ईस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर, सेल राउरकेला, एसएसबी गुवाहाटी, भिलाई स्टील प्लांट भिलाई, ईगल क्लब बीना, यंगेस्टर क्लब बरेली, ब्रदर्स क्लब सिवनी, जिंदल स्टील रायगढ़, एसईसीआर बिलासपुर, डीएचए दुर्ग, एथलेटिक क्लब रायपुर, साूई हास्टल राजनांदगांव, आर्मी आर्डीनेन्स फैक्ट्री सिकंदराबाद, तमिलनाडु पुलिस, पाम्पोस हास्टल राऊरकेला शामिल हैं।
ये बातें एथलेटिक क्लब के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह होरा ने कहीं। उन्होंने बताया कि एक बार स्पर्धा की तिथि रेलवे कंशेसन न मिलने के कारण बढ़ानी पड़ी है। लेकिन अब भी कंशेसन मिलने की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में क्लब की बैठक में तय किया गया है कि हम नामी टीमों को बुलाने से नहीं चूकेंगे और उनको पूरा यात्रा व्यय देकर बुलाया जाएगा। भले हमारी बजट बढ़ जाएगा, लेकिन स्पर्धा की प्रतिष्ठा को देखते हुए क्लब कोई समझौता नहीं करना चाहता है।
ये टीमें खेलने आएंगी
स्पर्धा के लिए जिन टीमों की स्वीकृति मिल चुकी हैं, उनमें वेस्टर्न रेलवे मुंबई, सीआईएसएफ चंडीगढ़, कोर आॅफ सिंग्नल जालंधर, इंडियन नेवी मुंबई, सेंट्रल रेलवे मुंबई, डोगरा रेंजीमेंट फैजाबाद, साई सुंदरगढ़, भोपाल एकादश, साई कटक, ईस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर, सेल राउरकेला, एसएसबी गुवाहाटी, भिलाई स्टील प्लांट भिलाई, ईगल क्लब बीना, यंगेस्टर क्लब बरेली, ब्रदर्स क्लब सिवनी, जिंदल स्टील रायगढ़, एसईसीआर बिलासपुर, डीएचए दुर्ग, एथलेटिक क्लब रायपुर, साूई हास्टल राजनांदगांव, आर्मी आर्डीनेन्स फैक्ट्री सिकंदराबाद, तमिलनाडु पुलिस, पाम्पोस हास्टल राऊरकेला शामिल हैं।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें