स्कूली खिलाड़ियों को अब 70 रुपए का खाना मिलेगा
रायपुर जोन के स्कूली खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए खाने की राशि अब 60 रुपए से बढ़ाकर 70 रुपए कर दी गई है। रायपुर में जिला स्तर के साथ जोन स्तर की स्पर्धाओं का कैलेंडर भी तय कर दिया गया है। आयोजन पर करीब 35 लाख के खर्च का प्रस्ताव रखा गया है।
रायपुर जोन से खेल शिक्षकों की बैठक जिला शिक्षा अधिकारी आर. बाम्बरा की अध्यक्षता में बालाजी स्कूल में हुई। इस बैठक में सबसे अहम फैसला यह किया गया कि महंगाई को देखते हुए खिलाड़ियों ंके खाने का भत्ता 60 से 70 रुपए किया गया। बैठक में मुख्य रुप से जिला और क्षेत्रीय स्पर्धाओं के आयोजनों पर चर्चा की गई और कुछ स्पर्धाओं के स्थानों में बदलाव करके खेल कैलेंडर को अंतिम रूप दिया गया।
पैसा कहां से आएगा, कहां खर्च होगा
बैठक में बताया गया कि रायपुर जोन के आयोजन के साथ जोन की टीमों को राज्य स्पर्धाओं में भेजने पर 34 लाख 60 हजार रुपए की राशि खर्च होगी। राशि के आय के बारे में जानकारी दी गई कि से क्रीड़ाअंश दान के रूप में सबसे ज्यादा रायपुर जिले के स्कूलों से 45 प्रतिशत राशि के रूप में 20 लाख, महासमुन्द जिले से दो लाख 55 हजार, धमतरी से एक लाख पचास हजार, बलौदाबाजार से दो लाख की राशि मिलेगी। लोक शिक्षण विभाग से क्षेत्रीय दल को राज्य स्तरीय स्पर्धा में भेजने के लिए सात लाख की आबंटन मिलेगा। पिछली बकाया राशि दो लाख 21 हजार 130 रुपए 45 पैसे हैं। खर्च के बारे में बताया गया कि क्षेत्रीय दल के गणवेश पर 9 लाख 50 हजार, राज्य स्पर्धा में टीमों को भेजने पर 15 लाख रुपए, जिलों की टीमों को क्षेत्रीय स्पर्धाओं में भेजने पर 6 लाख पचास हजार रुपए, जिला और क्षेत्रीय आयोजनों पर एक लाख, खेल सामान एक लाख, स्टेशनरी 60 हजार, आकस्मिक व्यय एक लाख रुपए खर्च होगा। कुल 34 लाख 60 हजार की राशि खर्च होगी।
कहां कौन सा खेल होगा
जिला स्पर्धाओं का आगाज 4 जुलाई से होगा। सबसे पहले मठपुरैना में शतरंज अंडर 14, 17, 19 का आयोजन 4 से 6 जुलाई को होगा। क्षेत्रीय स्पर्धा 7 से 9 जुलाई को। फुटबॉल 17 साल बैकुंठ में 5 से 6 जुलाई, क्षेत्रीय 8 और 9 जुलाई। जूडो बालाजी स्कूल रायपुर में 4 से 6 जुलाई, क्षेत्रीय 8 से 9 जुलाई। थ्रोबाल तीनों वर्ग 5-6 जुलाई केपीएस, क्षेत्रीय 8 से 9 जुलाई। वालीबॉल तीन वर्ग 5-6 गरियाबंद, क्षेत्रीय 7 से 9 महासमुन्द, ताइक्वांडो तीन वर्ग 11-12 जुलाई मठपुरैना, क्षेत्रीय 13-14 जुलाई। खो-खो तीनों वर्ग 11-13 जुलाई गरियाबंद, क्षेत्रीय 14-16 जुलाई। टेनीक्वाइट 19 बालक-बालिका 11-12 चौबे कालोनी स्कूल रायपुर, क्षेत्रीय 13-14 जुलाई। सुब्रतो कप फुटबॉल 14, 17 साल 15-16 जुलाई, बैकुंठ, 18-19 जुलाई। बैडमिंटन तीनों वर्गा में 15-16 जुलाई, आदर्श, क्षेत्रीय 18-19 जुलाई। हैंडबॉल 15-16 आरंग, क्षेत्रीय 18-20 महासमुन्द। बेसबाल 15-16 जुलाई चौबे कालोनी, क्षेत्रीय 18-19 जुलाई। नेटबॉल 15-16 जुलाई, सेंचुरी सीमेंट, क्षेत्रीय 18-19 जुलाई। नेहरू हॉकी 21-22 गरियाबंद, क्षेत्रीय 25-26 जुलाई। कबड्डी 21-23 जुलाई सिलयारी, क्षेत्रीय 25-27 बलौदाबाजार। बास्केटबॉल 27-28 बालाजी स्कूल, क्षेत्रीय 29-30 जुलाई। सायकल पोलो 27-28 जुलाई रायपुर, क्षेत्रीय 29-30 महासमुन्द। तीरंदाजी 27-28 जुलाई, राजकुमार कॉलेज, क्षेत्रीय 29-30 जुलाई। भारोत्तोलन 27-28 जुलाई बीरगांव, क्षेत्रीय 29-30 जुलाई। कुश्ती 1-2 अगस्त उपरवारा, क्षेत्रीय 4-5 अगस्त। क्रिकेट 1-2 अगस्त महावीर विद्यालय रायपुर। क्षेत्रीय 4-5 अगस्त महासमुन्द। हॉकी 8-9 अगस्त राजकुमार कॉलेज, 10-11 अगस्त महासमुन्द। लॉन टेनिस 8-9 अगस्त चौबे कालोनी, क्षेत्रीय 10-11 अगस्त, टेबल टेनिस 8-9 अगस्त सप्रे स्कूल, क्षेत्रीय 10-11अगस्त। जंप रोप 16-17 अगस्त द्रोणाचार्य स्कूल, क्षेत्रीय 18-19 अगस्त। जरुरत पड़ने पर इस कैलेंडर में बदलाव भी किया जा सकता है।
रायपुर जोन से खेल शिक्षकों की बैठक जिला शिक्षा अधिकारी आर. बाम्बरा की अध्यक्षता में बालाजी स्कूल में हुई। इस बैठक में सबसे अहम फैसला यह किया गया कि महंगाई को देखते हुए खिलाड़ियों ंके खाने का भत्ता 60 से 70 रुपए किया गया। बैठक में मुख्य रुप से जिला और क्षेत्रीय स्पर्धाओं के आयोजनों पर चर्चा की गई और कुछ स्पर्धाओं के स्थानों में बदलाव करके खेल कैलेंडर को अंतिम रूप दिया गया।
पैसा कहां से आएगा, कहां खर्च होगा
बैठक में बताया गया कि रायपुर जोन के आयोजन के साथ जोन की टीमों को राज्य स्पर्धाओं में भेजने पर 34 लाख 60 हजार रुपए की राशि खर्च होगी। राशि के आय के बारे में जानकारी दी गई कि से क्रीड़ाअंश दान के रूप में सबसे ज्यादा रायपुर जिले के स्कूलों से 45 प्रतिशत राशि के रूप में 20 लाख, महासमुन्द जिले से दो लाख 55 हजार, धमतरी से एक लाख पचास हजार, बलौदाबाजार से दो लाख की राशि मिलेगी। लोक शिक्षण विभाग से क्षेत्रीय दल को राज्य स्तरीय स्पर्धा में भेजने के लिए सात लाख की आबंटन मिलेगा। पिछली बकाया राशि दो लाख 21 हजार 130 रुपए 45 पैसे हैं। खर्च के बारे में बताया गया कि क्षेत्रीय दल के गणवेश पर 9 लाख 50 हजार, राज्य स्पर्धा में टीमों को भेजने पर 15 लाख रुपए, जिलों की टीमों को क्षेत्रीय स्पर्धाओं में भेजने पर 6 लाख पचास हजार रुपए, जिला और क्षेत्रीय आयोजनों पर एक लाख, खेल सामान एक लाख, स्टेशनरी 60 हजार, आकस्मिक व्यय एक लाख रुपए खर्च होगा। कुल 34 लाख 60 हजार की राशि खर्च होगी।
कहां कौन सा खेल होगा
जिला स्पर्धाओं का आगाज 4 जुलाई से होगा। सबसे पहले मठपुरैना में शतरंज अंडर 14, 17, 19 का आयोजन 4 से 6 जुलाई को होगा। क्षेत्रीय स्पर्धा 7 से 9 जुलाई को। फुटबॉल 17 साल बैकुंठ में 5 से 6 जुलाई, क्षेत्रीय 8 और 9 जुलाई। जूडो बालाजी स्कूल रायपुर में 4 से 6 जुलाई, क्षेत्रीय 8 से 9 जुलाई। थ्रोबाल तीनों वर्ग 5-6 जुलाई केपीएस, क्षेत्रीय 8 से 9 जुलाई। वालीबॉल तीन वर्ग 5-6 गरियाबंद, क्षेत्रीय 7 से 9 महासमुन्द, ताइक्वांडो तीन वर्ग 11-12 जुलाई मठपुरैना, क्षेत्रीय 13-14 जुलाई। खो-खो तीनों वर्ग 11-13 जुलाई गरियाबंद, क्षेत्रीय 14-16 जुलाई। टेनीक्वाइट 19 बालक-बालिका 11-12 चौबे कालोनी स्कूल रायपुर, क्षेत्रीय 13-14 जुलाई। सुब्रतो कप फुटबॉल 14, 17 साल 15-16 जुलाई, बैकुंठ, 18-19 जुलाई। बैडमिंटन तीनों वर्गा में 15-16 जुलाई, आदर्श, क्षेत्रीय 18-19 जुलाई। हैंडबॉल 15-16 आरंग, क्षेत्रीय 18-20 महासमुन्द। बेसबाल 15-16 जुलाई चौबे कालोनी, क्षेत्रीय 18-19 जुलाई। नेटबॉल 15-16 जुलाई, सेंचुरी सीमेंट, क्षेत्रीय 18-19 जुलाई। नेहरू हॉकी 21-22 गरियाबंद, क्षेत्रीय 25-26 जुलाई। कबड्डी 21-23 जुलाई सिलयारी, क्षेत्रीय 25-27 बलौदाबाजार। बास्केटबॉल 27-28 बालाजी स्कूल, क्षेत्रीय 29-30 जुलाई। सायकल पोलो 27-28 जुलाई रायपुर, क्षेत्रीय 29-30 महासमुन्द। तीरंदाजी 27-28 जुलाई, राजकुमार कॉलेज, क्षेत्रीय 29-30 जुलाई। भारोत्तोलन 27-28 जुलाई बीरगांव, क्षेत्रीय 29-30 जुलाई। कुश्ती 1-2 अगस्त उपरवारा, क्षेत्रीय 4-5 अगस्त। क्रिकेट 1-2 अगस्त महावीर विद्यालय रायपुर। क्षेत्रीय 4-5 अगस्त महासमुन्द। हॉकी 8-9 अगस्त राजकुमार कॉलेज, 10-11 अगस्त महासमुन्द। लॉन टेनिस 8-9 अगस्त चौबे कालोनी, क्षेत्रीय 10-11 अगस्त, टेबल टेनिस 8-9 अगस्त सप्रे स्कूल, क्षेत्रीय 10-11अगस्त। जंप रोप 16-17 अगस्त द्रोणाचार्य स्कूल, क्षेत्रीय 18-19 अगस्त। जरुरत पड़ने पर इस कैलेंडर में बदलाव भी किया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें