ममता से सबक लें दूसरे राज्य
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने राज्य की जनता को राहत देते हुए राज्य में रसोई गैस से सेस हटाकर 16 रुपए की राहत देने का जो काम किया है, वैसा ही काम दूसरे राज्यों की सरकारों का करना चाहिए। राज्य सरकारें चाहें तो मंहगाई पर लगाम लगाने का काम कर सकती हैं, लेकिन कोई सरकार ऐसा करने वाली नहीं है। अगर ये सरकारें ऐसा करेंगी तो इनको विपक्ष को कोसने का मौका कैसे मिलेगा। खासकर जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं, वहां तो यह उम्मीद ही करना बेमानी होगा कि ये सरकारें ममता बनर्जी जैसा काम कर सकती हैं। ममता को रसोई गैस के साथ पेट्रोल और डीजल के लिए भी ऐसी ममता दिखानी चाहिए और दूसरे राज्यों को ममता से सबक लेते हुए आम जनता को राहत देने का काम करना चाहिए। अपने राज्य छत्तीसगढ़ में पेट्रोल पर वेट बहुत ज्यादा है। अगर इसमें कुछ प्रतिशत की ही कटौती कर दी जाए तो आम जनता को राहत मिल सकती है, लेकिन रमन सरकार ऐसा करेगी लगता नहीं है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें