जंप रोप सहित 11 नए खेल राष्ट्रीय स्कूली खेलों में
राष्ट्रीय स्कूली खेलों में इस बार से जिन 11 नए खेलों को शामिल किया गया है, उनमें छत्तीसगढ़ में खेले जाने वाले आधा दर्जन खेल जंप रोप, कैरम, साफ्ट टेनिस, टेनीक्वाइट, थांग ता और टी-20 क्रिकेट भी शामिल हैं। इन खेलों में छत्तीसगढ़ को लगातार राष्ट्रीय स्तर पर सफलता मिल रही है और खिलाड़ी पदक जीत रहे हैं, खासकर जंप रोप के खिलाड़ी ज्यादा पदक जीतने में सफल हो रहे हैं।
राष्ट्रीय स्कूली खेलों की मेजबानी तय करने जब इस बार स्कूल फेडरेशन आॅफ इंडिया की बैठक गोवा में हुई तो इस बैठक में 25 नए खेलों को शामिल करने का प्रस्ताव रखा गया था जिसमें से 11 खेलों को शामिल किया गया। बैठक में शामिल हुए बैठक में पहले पुराने खेलों की मेजबानी तय करने के बाद नए खेलों के प्रस्ताव रखे गए इन खेलों में 25 खेल शामिल थे, सभी राज्यों से चर्चा के बाद 11 खेलों जिनमें जंप रोप, कैरम, टेनीक्वाइट, थांग ता, साफ्ट टेनिस, कराते डू, मलखंब, जित कुंडो, फुटबॉल टेनिस, और टी-20 क्रिकेट को शामिल गया।
इन खेलों में छत्तीसगढ़ में जंप रोप के साथ कैरम, थांग ता, टेनीक्वाइट, साफ्ट टेनिस और टी-20 क्रिकेट खेला जाता है। छत्तीसगढ़ को सबसे ज्यादा सफलता अब तक जंप रोप में मिली है। जंप रोप राज्य स्कूली खेलों में पिछले तीन साल से शामिल हैं। जंप रोप संघ के सचिव अखिलेश दुबे ने उम्मीद जताई है कि इस खेल की राष्ट्रीय स्पर्धा में छत्तीसगढ़ को सबसे ज्यादा पदक मिलेंगे। इसकी राष्ट्रीय चैंपियनशिप की मेजबानी महाराष्ट्र ने ली है। छत्तीसगढ़ ने कैरम की मेजबानी लेने में सफल रहा है।
राष्ट्रीय स्कूली खेलों की मेजबानी तय करने जब इस बार स्कूल फेडरेशन आॅफ इंडिया की बैठक गोवा में हुई तो इस बैठक में 25 नए खेलों को शामिल करने का प्रस्ताव रखा गया था जिसमें से 11 खेलों को शामिल किया गया। बैठक में शामिल हुए बैठक में पहले पुराने खेलों की मेजबानी तय करने के बाद नए खेलों के प्रस्ताव रखे गए इन खेलों में 25 खेल शामिल थे, सभी राज्यों से चर्चा के बाद 11 खेलों जिनमें जंप रोप, कैरम, टेनीक्वाइट, थांग ता, साफ्ट टेनिस, कराते डू, मलखंब, जित कुंडो, फुटबॉल टेनिस, और टी-20 क्रिकेट को शामिल गया।
इन खेलों में छत्तीसगढ़ में जंप रोप के साथ कैरम, थांग ता, टेनीक्वाइट, साफ्ट टेनिस और टी-20 क्रिकेट खेला जाता है। छत्तीसगढ़ को सबसे ज्यादा सफलता अब तक जंप रोप में मिली है। जंप रोप राज्य स्कूली खेलों में पिछले तीन साल से शामिल हैं। जंप रोप संघ के सचिव अखिलेश दुबे ने उम्मीद जताई है कि इस खेल की राष्ट्रीय स्पर्धा में छत्तीसगढ़ को सबसे ज्यादा पदक मिलेंगे। इसकी राष्ट्रीय चैंपियनशिप की मेजबानी महाराष्ट्र ने ली है। छत्तीसगढ़ ने कैरम की मेजबानी लेने में सफल रहा है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें