राष्ट्रीय जंप रोप की भी मेजबानी लेने की तैयारी
राष्ट्रीय स्कूली खेलों में पहली बार शामिल किए गए जंप रोप की भी मेजबानी लेने की तैयारी में छत्तीसगढ़ है। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा जा रहा है। वैसे इसकी मेजबानी बैठक में महाराष्ट्र ले चुका है, लेकिन महाराष्ट्र को मना कर मेजबानी छत्तीसगढ़ में लेने के प्रयास प्रारंभ हो गए हैं। जंप रोप संघ इस दिशा में गंभीरता से जुटा है। मेजबानी मिली तो इस खेल में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी पदकों की बारिश कर देंगे।
राष्ट्रीय स्कूली खेलों में जंप रोप के शामिल होने के बाद भी इस खेल की मेजबानी प्रदेश के स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा न लिए जाने से प्रदेश संघ के पदाधिकारी खफा हुए और इस बात का विरोध संघ के सचिव अखिलेश दुबे ने जताते हुए शिक्षा विभाग के सहायक संचालक एसआर कर्ष के सामने मेजबानी लेने का प्रस्ताव रखा और भरोसा दिलाया कि अगर छत्तीसगढ़ मेजबानी लेता है तो सबसे ज्यादा पदक छत्तीसगढ़ की झोली में आएंगे। श्री दुबे कहते हैं कि छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत रहे हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग को इस खेल की मेजबानी लेने का दावा प्रमुखता से करना था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। उन्होंने श्री कर्ष को भरोसा दिलाया कि अगर शिक्षा विभाग प्रस्ताव भेजता है तो भारतीय जंप रोप फेडरेशन से बात करके महाराष्ट्र शिक्षा विभाग से आग्रह करके मेजबानी छोड़ने के लिए कहा जाएगा। श्री दुबे ने बताया कि उनके संघ ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल को मेजबानी लेने के लिए दिया है।
इस संबंध में कर्ष का कहना है कि अगर महाराष्ट्र मेजबानी छोड़ने सहमत होता है तो हमें मेजबानी लेने में परेशानी नहीं है। हम मेजबानी का प्रस्ताव बनाकर भेज देंगे। वैसे भी हमने जिन 10 खेलों की मेजबानी ली है, वो सभी खेल ऐसे हैं जिनमे छत्तीसगढ़ को पदक मिलते हैं। अगर जंप रोप में छत्तीसगढ़ को ज्यादा से ज्यादा पदक मिल सकते हैं तो इससे अच्छी बात राज्य के लिए और क्या हो सकती है।
राष्ट्रीय स्कूली खेलों में जंप रोप के शामिल होने के बाद भी इस खेल की मेजबानी प्रदेश के स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा न लिए जाने से प्रदेश संघ के पदाधिकारी खफा हुए और इस बात का विरोध संघ के सचिव अखिलेश दुबे ने जताते हुए शिक्षा विभाग के सहायक संचालक एसआर कर्ष के सामने मेजबानी लेने का प्रस्ताव रखा और भरोसा दिलाया कि अगर छत्तीसगढ़ मेजबानी लेता है तो सबसे ज्यादा पदक छत्तीसगढ़ की झोली में आएंगे। श्री दुबे कहते हैं कि छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत रहे हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग को इस खेल की मेजबानी लेने का दावा प्रमुखता से करना था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। उन्होंने श्री कर्ष को भरोसा दिलाया कि अगर शिक्षा विभाग प्रस्ताव भेजता है तो भारतीय जंप रोप फेडरेशन से बात करके महाराष्ट्र शिक्षा विभाग से आग्रह करके मेजबानी छोड़ने के लिए कहा जाएगा। श्री दुबे ने बताया कि उनके संघ ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल को मेजबानी लेने के लिए दिया है।
इस संबंध में कर्ष का कहना है कि अगर महाराष्ट्र मेजबानी छोड़ने सहमत होता है तो हमें मेजबानी लेने में परेशानी नहीं है। हम मेजबानी का प्रस्ताव बनाकर भेज देंगे। वैसे भी हमने जिन 10 खेलों की मेजबानी ली है, वो सभी खेल ऐसे हैं जिनमे छत्तीसगढ़ को पदक मिलते हैं। अगर जंप रोप में छत्तीसगढ़ को ज्यादा से ज्यादा पदक मिल सकते हैं तो इससे अच्छी बात राज्य के लिए और क्या हो सकती है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें