कब्र में भी बस्तर कला के दर्शन- बस्तर यात्रा -3
जब हम लोग जगदलपुर से दंतेवाड़ा के लिए निकले थे तो रास्ते में एक स्थान पर एक कब्र देखने को मिली। इस कब्र की खासियत यह है कि इस कब्र में भी बस्तर की कला को इस तरह से उकेरा गया है जिससे मालूम होता है कि वास्तव में बस्तर के लोग कितने कला प्रेमी हंै। वैसे भी बस्तर की कला जग जाहिर है। तो आप भी देखें कि कब्र में किस तरह से कलाकारी की गई है। यह कब्र जहां पर है, वहां का नजारा भी देखने योग्य है।
2 टिप्पणियाँ:
आभार आपका!
fgfh
एक टिप्पणी भेजें