राजनीति के साथ हर विषय पर लेख पढने को मिलेंगे....

शुक्रवार, अप्रैल 02, 2010

सिगरेट में सुअर का खून

सावधान.... सिगरेट पीने वालों के लिए एक और खतरनाक खबर है कि यह स्वास्थ्य के लिए तो हानिकारक होता ही है, लेकिन इसी के साथ सिगरेट में सुअर का खून भी होने की बात सामने आई है।


आज सुबह- सुबह एक खबर पर नजरें पड़ीं कि सिगरेट में सुअर का खून शामिल रहता है। हालांकि हमें सिगरेट पीने की आदत नहीं है, लेकिन कभी-कभार मूड होने पर एक सिगरेट पी भी लेते हैं। लेकिन रोज सिगरेट पीना है ऐसी बात नहीं है। बहरहाल हम आए मुद्दे की बात पर। पाकिस्तान की एक आनलाइन संवाद एजेंसी ने हॉलैंड में किए गए एक सर्वे के हवाले से बताया कि है कि 185 औद्योगिक कार्यों में सुअर का खून प्रयोग किया जाता है, इनमें सिरगेट भी शामिल है। शोधकर्ताओं ने संभावना जताई है कि सिगरेट के फिल्टरों में सुअर के हीमोग्लोबिन का उपयोग किया जाता है। अगर यह बात सच है तो सिगरेट पीने वालों को सोचना चाहिए कि उनके स्वास्थ्य का क्या होगा, वैसे भी तंबाकू स्वास्थ्य के लिए घातक होता है अगर इसमें सुअर का खून भी शामिल हुआ तो क्या होगा, यह सोचने वाली बात है।

6 टिप्पणियाँ:

ब्लॉ.ललित शर्मा शुक्र अप्रैल 02, 10:30:00 am 2010  

जिसको हीमोग्लोबिन की कमी है
उसे पिलाओ,बड़े काम की चीज है।:)

36solutions शुक्र अप्रैल 02, 11:02:00 am 2010  

बधिया के रकत, बड काम के समाचार हे भाई.

Anil Pusadkar शुक्र अप्रैल 02, 01:06:00 pm 2010  

पीना ही क्यों?अब जो कभी-कभार वाली एकाध सिगरेट है वो भी बंद कर दो।

सूर्यकान्त गुप्ता शुक्र अप्रैल 02, 03:20:00 pm 2010  

चारों तरफ विचित्रताएं
क्या बताएं
अब इस जानकारी को
ध्यान में रखते हुए सिगरेट
कभी न पियें और न किसी को पिलायें
अपन तो इन सब चीजों से दूर हैं.

Related Posts with Thumbnails

ब्लाग चर्चा

Blog Archive

मेरी ब्लॉग सूची

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP