वशिंग मशीन में धुलकर भी पैन ड्राइव सलामत
हमारा एक पैन ड्राइव काफी समय से नहीं मिल रहा था, पूरा घर और दफ्तर छानने के बाद हमें लगा कि अब इसका मिलना मुश्किल है और यह कहीं खो गया है। एक बार हमें यह भी लगा कि यार कहीं वह पेंट की जेब में छूट गया होगा तो जरूर वाशिंग मशीन में धुल गया होगा। अंत में हमारी यही बात सच निकली और हमारा पैन ड्राइव पेंट के साथ धुल गया था। हमें लगा कि अब तो यह गया काम से, लेकिन जब उसको कम्प्यूटर में लगाकर देखा तो वह सलामत था।
हमारे पास तीन पैन ड्राइव हैं। दो का प्रयोग हम कार में गाने सुनने के लिए करते हैं और एक पैन ड्राइव का प्रयोग समाचारों के लिए करते हैं। इस पैन ड्राइव में अक्सर हम फोटो या फिर कोई समाचार जो कि हम घर पर बनाते हैं उसे पैन ड्राइव में डालकर प्रेस ले जाते हैं। कई दिनों से इस पैन ड्राइव की जरूरत नहीं पड़ रही थी तो हमने ध्यान नहीं दिया। लेकिन जब हमें अपनी पत्रिका खेलगढ़ को प्रकाशित करने के लिए देना था तो इस पैन ड्राइव की याद आई। लेकिन यह नहीं मिला। हमने घर के साथ पूरा दफ्तर भी देखा लेकिन यह नहीं मिला। अंत में हमने दूसरे पैन ड्राइव का उपयोग करते हुए पत्रिका को प्रकाशन के लिए भेजा।
इधर एक दिन जब हमने सुबह को प्रेस जाने के लिए कपड़े पहने तो लगा कि पेंट की जेब में कुछ है। हमने देखा को वह पैन ड्राइव था। हमें लगा कि यह पैन ड्राइव वाशिंग मशीन में धुलने और पेंट के प्रेस होने के बाद क्या बचेगा। हमने सोचा चलो कम्प्यूटर में इसे लगाकर देखा जाए कि क्या स्थिति है। हमने जब उसे कम्प्यूटर में लगाया तो हमारे आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा क्योंकि पैन ड्राइव पूरी तरह से सलामत था। यह पैन ड्राइव अच्छी तरह से काम कर रहा है। हमारे पैन ड्राइव के साथ भी लगता है कि वहीं कहावत लागू हो गई कि जिसे अल्ला रखे उसे कौन चखे।
2 टिप्पणियाँ:
वाह ज़नाब। ये भी खूब रही।
वाह! ये भी कमाल हो गया।
वैसे यह पैन ड्राईव कौन सी कम्पनी का है?
अब मुझे भी यही लेना पड़ेगा।
जरा बताएं फ़ोनिया के।
गंगा बौउरे हाड़ा लहुट गे।
कलजुग मा चमत्कार होगे।
एक टिप्पणी भेजें