चार घंटे में ही इंटननेट ठीक करवा लिया
बात चार दिन पुरानी मंगलवार की है। हम जब दोपहर को घर पहुंचे खाना खाने के लिए तो देखा कि इंटननेट बंद हो गया है साथ ही फोन भी काम नहीं कर रहा है। हम परेशान हो गए कि आज अगर नेट ठीक नहीं होगा तो हम रात को ब्लाग 4 वार्चा में चिट्ठों की चर्चा कैसे कर पाएंगे। ऐसे में हमने तुरंत एयरटेल से संपर्क किया और उन्हें बताया कि हमारा नेट काम नहीं कर रहा है। फोन कंपनी के पीछे पड़ कर किसी तरह से हमने चार घंटे में नेट प्रारंभ करवा लिया और चिट्ठा चर्चा को भी अंजाम देने में सफल रहे।
हमारा नेट वैसे तो बहुत कम खराब होता है, लेकिन जब भी खराब हुआ है, हमने उसे जल्द ठीक करवा लिया है। एक बार जरूर हमारा नेट चार दिनों के लिए खराब हो गया था, लेकिन तब कंपनी का केबल कट गया था जिसका फाल्ट तलाश करने में इतना समय लगा था। इस एक बार को छोड़कर हमारे नेट जब भी खराब हुआ है, दो से चार घंटे में ठीक हो गया है। हम बात कर रहे हैं कि मंगलवार की जब इस दिन हमारा नेट खराब हुआ तो हमने सोचा कि यार अगर नेट रात तक प्रारंभ नहीं होगा तो परेशानी हो जाएगी, क्योंकि न तो हम अपने ब्लाग राजतंत्र और खेलगढ़ में पोस्ट नहीं लिख पाएंगे, वहीं ब्लाग 4 वार्ता में चिट्ठा चर्चा भी नहीं कर पाएंगे, ऐसे में हमने कंपनी में अपनी शिकायत दर्ज करवा दी। हमें पांच बजे तक का समय दिया गया कि पांच बजे आपका नेट ठीक हो जाएगा। हम चार बजे घर से निकल गए थे, पांच बजे हमने घर फोन करके पता किया तो मालूम हुआ कि नेट चालू नहीं हुआ है। हमने फिर से एयरटेल में फोन लगाया। उधर से एक बंदे ने बताया कि उनके कम्प्यूटर में 5.41 का समय आ रहा है। उन्होंने हमें 40 मिनट इंजतार करने के लिए कहा।
हमने छह बजे फिर से घर फोन करके पता किया तो मालूम हुआ कि नेट अब तक चालू नहीं हुआ है, हमने फिर से एयरटेल में फोन किया और अपनी नाराजगी जताई कि आपके दिए गए समय के बाद भी हमारा नेट प्रारंभ नहीं हुआ है। इस नाराजगी के आंघे घंटे बाद ही हमारा नेट प्रारंभ हो गया और हमने रात को जहां चिट्ठा चर्चा भी की, वहीं दूसरे दिन अपनी पोस्ट भी लिखने में सफल रहे। वास्तव में नेट का कुछ समय से लिए भी बंद होना परेशानी का सबब बन जाता है, अब तो नेट की इतनी ज्यादा आदत हो गई है कि इसके बिना जीवन अधूरा लगता है। जब भी हम घर आते हैं सबसे पहले कम्प्यूटर रूम में जाकर पहला काम नेट प्रारंभ करने का करते हैं। घर में हम ज्यादातर समय कम्प्यूटर से ही चिपके रहते हैं।
5 टिप्पणियाँ:
एयर टेल शिकायत करने के बाद चार कार्य घन्टों में आपकी शिकायत दूर करने का वादा करती है यह वादा पूरा नहीं होने पर एयर टेल शिकायत कर्ता के बिल में १०० रु. क्रेडिट करती है |
आप बधाई के पात्र कहलाये!!
कमाल कर दिया भाई आपने
आपको हमारा जोरदार सैल्युट्।
हमारा बीएसएनएल 3 दिन बंद रहा
खैर अब आपसे ही सम्पर्क करना पड़ेगा।
आपने पोस्ट लिख दी है अब कभी नहीं बिगड़ेगा| बहुत पहले मैंने भी परेशान होकर एक पोस्ट लिखी थी जिसे कंपनी वाले अभी तक याद रखे हुए हैं| हिन्दी ब्लागिंग में जबरदस्त क्षमता है बस उसके सही प्रयोग की जरूरत है|
एक नियम का पता कर लें| कुछ निश्चित अवधि तक इंटरनेट गोल रहने पर कंपनी उस महीने के बिल में कटौती करती है| पर आपको इसका अनुरोध करना होगा|
आखिर राजनिती मे दखल है आपका . तो क्यो नही सही होगा आपका इंटरनेट
एक टिप्पणी भेजें