कुटुमसर गुफा के अद्भूत नजारे- बस्तर यात्रा -6
बस्तर की कुटुमसर गुफा की बात ही निराली है। इसके बारे में बताने से ज्यादा कुछ दिखाना अच्छा है। हमने अपने कैमरे से इस गुफा में ऐसे-ऐसे चित्र कैद किए हैं जिसकी कल्पना हमने भी नहीं की थी। गुफा में हर तरफ ऐसे नजारे हैं जिनको देखने से दिल बाग-बाग हो जाता है। हमने इतने ज्यादा चित्र कैमरे में कैद किए हैं कि हमें एक बार में नहीं दो बारे में ये चित्र आप तक पहुंचाने होंगे। तो चलिए करते हैं कुटुमसर गुफा का नजारा।
7 टिप्पणियाँ:
वर्षों पूर्व लाइम स्टोन की इस गुफा को हमने भी देखा है और कुदरत के इस अद्भुत नज़ारे को देख कर चकित रह गए थे ! बहुत सुन्दर स्थान है ! आपके चित्रों ने उन दिनों की याद दिला दी ! आभारी हूँ !
http://sudhinama.blogspot.com
http://sadhanavaid.blogspot.com
Appne to majboor kar diya hai, ab to ja kar ke hi dekhna padega.
Kripya Dilli Se Basttar jane ka rasta bhi bataiyen
इन चित्रों को हम तक पहुंचाने का शुक्रिया.
Tarkeshwar Giri,
दिल्ली से बस्तर जाने के लिए आप दिल्ली से रायपुर तक ट्रेन या फिर विमान से आ सकते हैं। इसके बाद रायपुर से बस्तर बस में या फिर निजी वाहन किराए पर लेकर जा सकते हैं। रायपुर से बस्तर की दूरी 300 किलो मीटर और बस्तर से कुटुमसर की दूरी 40 किलो मीटर है। बस्तर में बहुत ज्यादा स्थान देखने लायक है। आप वहां तीन-चार दिन रूक कर घुम सकते हैं। रूकने के लिए अच्छे होटलों की कमी नहीं है।
जबरद्स्त गुफाएँ हैं, उम्दा तस्वीरें.
अद्भुत.. मजा आ गया।
अच्छी तस्वीरों के लिए एक बार फिर बधाई और धन्यवाद।
Jankari dene ke liye dhanyawad
एक टिप्पणी भेजें