1500 पोस्ट के करीब हैं हम
हमारे ब्लाग राजतंत्र के साथ खेलगढ़ को मिलाकर हमारी पोस्ट का आंकड़ा कब का 1400 पार कर गया है। इसी के साथ खेलगढ़ का आंकड़ा 900 के पार हो गया है। बहुत दिनों से सोच रहे थे कि इस पर लिखे लेकिन दूसरे विषयों के कारण इस पर लिखना ही नहीं हो रहा था। वैसे अब हमारी पोस्ट का आंकड़ा 1500 के करीब पहुंच गया है। हमने चर्चाओं के दो ब्लागों ब्लाग 4 वार्ता के साथ ब्लाग चौपाल में ही अब तक 45 पोस्ट लिख ली है। इस समय हमारी पोस्ट का आंकड़ा 1475 तक पहुंच गया है और एक सप्ताह के अंदर ही हम 1500 के पार होंगे।
ब्लाग जगत में हमें एक साल से ज्यादा समय हो गया है और इस समय में हमने लिखने की रफ्तार को कम करने की बजाए बढ़ाने का ही काम किया है। पहले हम राजतंत्र और खेलगढ़ में ही लिखते थे। राजतंत्र की बात करें तो हमारा यही ब्लाग सबसे आगे है। इस समय इस ब्लाग में 500 का आंकड़ा करीब है। इसमें हमने आज की पोस्ट सहित 498 पोस्ट लिखी है। हमारा यह ब्लाग चिट्ठा जगत में 34वें स्थान पर है। इस ब्लाग के जहां 63 समर्थक हैं, वहीं 39560 पाठक इस ब्लाग को देख चुके हैं। अब खेलगढ़ की बात करें तो इस ब्लाग में हमने अब तक 932 पोस्ट लिखी है और हमारा यह ब्लाग 124वें नंबर पर है।
इन दो ब्लागों के बाद हमने चर्चा के पहले ब्लाग के रूप में ब्लाग 4 वार्ता में चर्चा का आगाज किया। इसमें हमने 29 पोस्ट लिखी है। इधर हमने ब्लाग चौपाल में लिखना प्रारंभ किया है। इसमें अब तक हमने 16 पोस्ट लिखी है। कुल मिलाकर अब हम 1500 से महज 25 कदम दूर है और यह दूर महज पांच दिनों में पूरी हो जाएगी ऐसी उम्मीद है।
हमें ब्लाग जगत में जो प्यार और स्नेह मिला है उसके लिए हम अपने ब्लागर मित्रों के साथ पाठकों के भी तहे दिल से आभारी है। संभवत: यह आप सबका प्यार है जिसके कारण हम लगातार लिखने की रफ्तार को तेज किए जा रहे हैं, वरना ब्लाग जगत में गंदें लोगों की भी कमी नहीं है। ऐसे लोगों ने हमें ब्लाग जगत से अलग करने की कई बार कोशिश की है, कई बार हमारा मन भी विचलित हुआ है, लेकिन हमने ब्लाग जगत से किनारा न करने का फैसला किया है और इस फैसले पर हम हमेशा कायम रहेंगे यह वादा करते हैं।
ब्लाग जगत में हमें एक साल से ज्यादा समय हो गया है और इस समय में हमने लिखने की रफ्तार को कम करने की बजाए बढ़ाने का ही काम किया है। पहले हम राजतंत्र और खेलगढ़ में ही लिखते थे। राजतंत्र की बात करें तो हमारा यही ब्लाग सबसे आगे है। इस समय इस ब्लाग में 500 का आंकड़ा करीब है। इसमें हमने आज की पोस्ट सहित 498 पोस्ट लिखी है। हमारा यह ब्लाग चिट्ठा जगत में 34वें स्थान पर है। इस ब्लाग के जहां 63 समर्थक हैं, वहीं 39560 पाठक इस ब्लाग को देख चुके हैं। अब खेलगढ़ की बात करें तो इस ब्लाग में हमने अब तक 932 पोस्ट लिखी है और हमारा यह ब्लाग 124वें नंबर पर है।
इन दो ब्लागों के बाद हमने चर्चा के पहले ब्लाग के रूप में ब्लाग 4 वार्ता में चर्चा का आगाज किया। इसमें हमने 29 पोस्ट लिखी है। इधर हमने ब्लाग चौपाल में लिखना प्रारंभ किया है। इसमें अब तक हमने 16 पोस्ट लिखी है। कुल मिलाकर अब हम 1500 से महज 25 कदम दूर है और यह दूर महज पांच दिनों में पूरी हो जाएगी ऐसी उम्मीद है।
हमें ब्लाग जगत में जो प्यार और स्नेह मिला है उसके लिए हम अपने ब्लागर मित्रों के साथ पाठकों के भी तहे दिल से आभारी है। संभवत: यह आप सबका प्यार है जिसके कारण हम लगातार लिखने की रफ्तार को तेज किए जा रहे हैं, वरना ब्लाग जगत में गंदें लोगों की भी कमी नहीं है। ऐसे लोगों ने हमें ब्लाग जगत से अलग करने की कई बार कोशिश की है, कई बार हमारा मन भी विचलित हुआ है, लेकिन हमने ब्लाग जगत से किनारा न करने का फैसला किया है और इस फैसले पर हम हमेशा कायम रहेंगे यह वादा करते हैं।
5 टिप्पणियाँ:
वाह, लिखते चलें।
वाह जी...अभी से बधाई...:)
नित नई उंचाईयों को प्राप्त करते रहे, हमारी शुभकामनांए.
इतना बड़ा काम कर दिखाने पर आपको बधाई.
लेकिन असली ख़ुशी तो मुझे तब होगी जब आप 15,00,000 पोस्टें लिख देंगे.
wah!!
badhai, shubhkamnayein
एक टिप्पणी भेजें