पांच घंटे में ठीक हुआ इंटरनेट
कल दोपहर को जब हम घर खाना खाने के लिए आए तो देखा की इंटरनेट बंद है। चेक किया तो मालूम हुआ कि मॉडम काम नहीं कर रहा है। हमने तुरंत एयरटेल में फोन खटखटाया। उधर से कहा गया कि कल सुबह 10 बजे तक आपका नेट ठीक कर दिया जाएगा। हम परेशान हो गए यार अगर सुबह तक नेट ठीक होगा तो हम सुबह राजतंत्र में पोस्ट लिखने के साथ ब्लाग चौपाल में चर्चा कैसे करेंगे। लेकिन फोन कंपनी ने फुर्ती दिखाई और रात को आठ बजे हमारा नेट ठीक हो गया। हमने अपनी शिकायत तीन बजे की थी। वैसे आज तक ऐसा नहीं हुआ है कि हमें नेट के कारण किसी दिन पोस्ट लिखने से वंचित होना पड़ा है। हम धन्यवाद देते हैं एयरटेल का जिसके कारण हम आज की पोस्ट लिख रहे हैं और चर्चा कर रहे हैं।
2 टिप्पणियाँ:
एयरटेल की सर्विस अच्छी है..... मैं एयरटेल ही यूज़ करता हूँ.....
एयरटेल..जिन्दाबाद!! राजकुमार बाबू-जिन्दाबाद!!
एक टिप्पणी भेजें