पांच माह में 500 पोस्ट
नए साल 2010 में हमने अपने ब्लागों में पांच माह में करीब पांच सौ पोस्ट लिख डाली है। इस समय हमारे ब्लाग राजतंत्र और खेलगढ़ के साथ अगर ब्लाग 4 वार्ता को मिला दिया जाए तो 1400 पोस्ट का आंकड़ा भी पार हो गया है।
हमने ब्लाग जगत में पिछले साल फरवरी से कदम रखा था। इसके बाद से हम इसमें ऐसे रमे हैं कि खुशी हो या गम हम ब्लाग में पोस्ट लिखने ने चूकते नहीं हंै। अब तो ब्लाग हमारे लिए एक आदत है। इसके बिना मजा नहीं आता है। हमें लिखने का ऐसा जनुून सवार हुआ है कि हमने नए साल 2010 में पांच माह में करीब 500 पोस्ट लिख डाली है। इन पोस्टों में सबसे ज्यादा पोस्ट खेलगढ़ में 310 लिखी है। इसके बाद राजतंत्र में हमने 156 पोस्ट लिखी है। इसी के साथ हमने ब्लाग 4 वार्ता में 30 पोस्ट लिखी है। कुल मिलाकर हमने 496 पोस्ट आज की तारीख तक लिख ली है। अब जहां तक हमारे ब्लागों में अब तक की पोस्ट का सवाल है तो हमने अब तक 1400 से ज्यादा पोस्ट लिख डाली है। 1378 पोस्ट खेलगढ़ और राजतंत्र में लिखी है। खेलगढ़ में 895 पोस्ट, राजतंत्र में 483 पोस्ट और ब्लाग 4 वार्ता में 30 पोस्ट लिखी है। हमारी पोस्टों को ब्लाग बिरादरी के ब्लागरों के साथ पाठकों जो प्यार और स्नेह दिया है उसके लिए हम उनके आभारी है।
हमने ब्लाग जगत में पिछले साल फरवरी से कदम रखा था। इसके बाद से हम इसमें ऐसे रमे हैं कि खुशी हो या गम हम ब्लाग में पोस्ट लिखने ने चूकते नहीं हंै। अब तो ब्लाग हमारे लिए एक आदत है। इसके बिना मजा नहीं आता है। हमें लिखने का ऐसा जनुून सवार हुआ है कि हमने नए साल 2010 में पांच माह में करीब 500 पोस्ट लिख डाली है। इन पोस्टों में सबसे ज्यादा पोस्ट खेलगढ़ में 310 लिखी है। इसके बाद राजतंत्र में हमने 156 पोस्ट लिखी है। इसी के साथ हमने ब्लाग 4 वार्ता में 30 पोस्ट लिखी है। कुल मिलाकर हमने 496 पोस्ट आज की तारीख तक लिख ली है। अब जहां तक हमारे ब्लागों में अब तक की पोस्ट का सवाल है तो हमने अब तक 1400 से ज्यादा पोस्ट लिख डाली है। 1378 पोस्ट खेलगढ़ और राजतंत्र में लिखी है। खेलगढ़ में 895 पोस्ट, राजतंत्र में 483 पोस्ट और ब्लाग 4 वार्ता में 30 पोस्ट लिखी है। हमारी पोस्टों को ब्लाग बिरादरी के ब्लागरों के साथ पाठकों जो प्यार और स्नेह दिया है उसके लिए हम उनके आभारी है।
12 टिप्पणियाँ:
गजब का रिकार्ड खड़ा कर दिया आपने..जय हो!! बहुत बधाई और शुभकामनाएँ.
ये तो गजब कर दिया राजकुमार भाई
हमने तो सोचा भी नहीं था।
हमारे लिए तो गर्व की बात है।
बधाई-शुभकामनाएं-भाभी जी को नमस्कार
इस अवसर पर
बड़ा ही तेज चैनल है ग्वालानी टीवी। बधाई।
आप की क्षमता और गति को नमन! और ढेर सी बधाइयाँ मिठाई बाकी रही।
बधाई !
बधाई हो राजकुमार!
राजकुमार जी
आप तो सच में बहुत ही तेज है सौ साल आगे 2110 तक चले गए !!!!!!
टाइम ट्रेवल की बधाई हो
नवीन जी,
गलती बताने के लिए धन्यवाद। वैसे हम भी इंसान है भगवान नहीं गलती सबसे होती है।
सबसे पहले तो बधाई
आपका भी आभार, जो हमें आपकी पोस्टें पढने को मिली
निरन्तरता और यह गति बनी रहेगी, शुभकामनायें
प्रणाम
लो !!! अब ज़रा सा मजाक भी नहीं कर सकते ?
राजकुमार जी गुस्सा छोडिये और बधाई स्वीकारिये .
और अब आगे ज्यादा तेजी दिखाइए हम भी आपके पीछे ही हैं
आईये जानें ..... मन ही मंदिर है !
आचार्य जी
तेज रफ्तार वाला! बधाई!
एक टिप्पणी भेजें