राजनीति के साथ हर विषय पर लेख पढने को मिलेंगे....

सोमवार, अक्टूबर 04, 2010

राजतंत्र में पोस्ट की शतकों का सिक्सर

हमारे ब्लाग राजतंत्र ने कल शतकों का सिक्सर लगाते हुए 600 पोस्ट पूरी कर ली। इसी के साथ हमारे सभी ब्लागों की पोस्ट को मिलाकर अब हमारे कदम 2000 पोस्ट की तरफ बढ़ गए हैं।
राजतंत्र का आगाज हमने फरवरी 2009 में किया था। तब से लेकर अब तक हमने लगातार इसमें पोस्ट लिखने का काम किया है। एक दो अवसरों को छोड़कर हम लगातार लिख रहे हैं। हमें इस बीच पाठकों और ब्लाग बिरादरी का बहुत ज्यादा प्यार और स्नेह मिला है। हमारा ब्लाग राजतंत्र आज की तारीख में चिट्ठा जगत में टॉप 40 में शामिल हैं और समय वरीयता क्रम में 26वें स्थान पर है। हमारे ब्लाग को जहां 45 हजार से ज्यादा पाठक मिले हैं, वहीं हमारी पोस्ट पर 4824 टिप्पणियां मिली हैं।
इधर हमारे सभी ब्लागों को मिलाकर हमारी पोस्ट का आंकड़ा कब का 1900 पार करके 2000 की तरफ बढ़ गया है। संभवत: इस माह हम 2000 के आंकड़े को पार कर जाएंगे। हमारा एक ब्लाग खेलगढ़ में इस समय 1184 पोस्ट हो गई है। एक सांझा ब्लाग ब्लाग 4 वार्ता में हमने 29 पोस्ट लिखी थी। एक और सांझा वार्ता के ब्लाग ब्लाग चौपाल में 117 पोस्ट लिख चुके हैं। राजतंत्र में आजकी पोस्ट के साथ 601 पोस्ट हो गई है। कुल मिलाकर अब तक 1931 पोस्ट हो गई है। हम उम्मीद करते हैं कि हमें पाठकों के साथ ब्लाग बिरादरी का प्यार इसी तरह से मिलते रहेंगे।

3 टिप्पणियाँ:

उम्मतें सोम अक्टू॰ 04, 03:54:00 pm 2010  

सभी उपलब्धियों पर हार्दिक बधाइयां !

शरद कोकास सोम अक्टू॰ 04, 09:42:00 pm 2010  

वा भई 600 पोस्ट , बधाई हो ।

Related Posts with Thumbnails

ब्लाग चर्चा

Blog Archive

मेरी ब्लॉग सूची

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP