राजनीति के साथ हर विषय पर लेख पढने को मिलेंगे....

गुरुवार, अक्टूबर 14, 2010

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर आएंगे रायपुर

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष को पत्र लिखकर राजधानी रायपुर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकटरों का एक मैत्री मैच करवाने का आग्रह किया है। यह मैच राज्य के दस वर्ष पूरे होने के अवसर पर करवाए जा रहे छत्तीसगढ़ ओलंपिक के मौके पर होगा।
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ का अध्यक्ष बनते ही यह घोषणा की थी कि राज्य के दस वर्ष पूरे होने पर छत्तीसगढ़  ओलंपिक के नाम से खेलों का एक मिनी महाकुंभ आयेजित किया जाएगा। इस मिनी ओलंपिक में राज्य स्तर की विभिन्न खेलों की स्पर्धाओं के साथ राष्ट्रीय बास्केटबॉल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों का एक बड़ा मैच करवाने की बात मुख्यमंत्री ने कही थी। मुख्यमंत्री ने इसके लिए अब प्रयास प्रारंभ कर दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बीसीसीआई के अध्यक्ष शरद पवार को एक पत्र लिखकर उनसे इस मैच के लिए अनुमति मांगी है। वैसे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कुछ समय पहले जब दिल्ली गए थे तो उन्होंने मौखिक रूप से इस मैच के बारे में शरद पवार से चर्चा की थी। अब उनको पत्र लिखकर मैच करवाने का आग्रह किया है। पत्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों की दो टीमें बनाकर मैच करवाने की बात लिखी गई है। इसके पहले भी राजधानी के परसदा स्टेडियम में स्टेडियम के उद्घाटन अवसर पर एक मैत्री मैच करवाया गया था। उस मैच को देखने के लिए राज्य के एक लाख से ज्यादा खेल प्रेमी स्टेडियम में जुटे थे। एक बार फिर से मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह की मंशा है कि राज्य के खेल प्रेमियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों का जलवा दिखाया जाए। मैच में कौन-कौन से खिलाड़ी आएंगे यह अभी तय नहीं है, लेकिन इतना जरूर है कि नए-पुराने खिलाडिय़ों को मिलाकर दो टीमें बनाई जाएंगी। प्रदेश क्रिकेट संघ के सचिव राजेश दवे ने बताया कि बीसीसीआई के पास उस समय जो खिलाड़ी उपलब्ध होंगे वहीं मिल पाएंगे। 
 

2 टिप्पणियाँ:

ASHOK BAJAJ गुरु अक्टू॰ 14, 11:55:00 pm 2010  

बहुत अच्छी प्रस्तुति .

श्री दुर्गाष्टमी की बधाई !!!

उम्मतें शुक्र अक्टू॰ 15, 06:56:00 am 2010  

ऐसा हो सका तो अच्छा होगा !

Related Posts with Thumbnails

ब्लाग चर्चा

Blog Archive

मेरी ब्लॉग सूची

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP