फिटनेस में नंबर वन है भारतीय हॉकी टीम
अजलान शाह कप पर १३ साल बाद कब्जा करने वाली भारतीय हॉकी टीम को एक माह तक फिजिकल ट्रेनिंग देने वाले एनआईएस कोच रायपुर के गजेन्द्र पांडे का कहना है कि टीम फिटनेस में नंबर वन है। टीम के सभी खिलाड़ी अनुशासन के मामले में भी सही है। इस टीम में लगातार जीतने की क्षमता है जिसको वह साबित कर रही है। भारतीय टीम के जीतने के बाद यहां पर चर्चा करते हुए श्री पांडे ने बताया कि वे जब भोपाल के साई सेंटर में थे तब वहीं पर दिसंबर २००८ से जनवरी २००९ तक भारतीय हॉकी टीम का प्रशिक्षण शिविर लगा था। इस टीम को फिजिकल ट्रेनिंग देने का जिम्मा साई के एक एथलेटिक्स कोच के साथ भारोत्तोलन के कोच गजेन्द्र पांडे को दिया गया था। श्री पांडे ने बताया कि यह उनके लिए एक सुखद अनुभव था कि उनके मार्गदर्शन में भारत की एक ऐसी टीम फिजिकल प्रशिक्षण ले रही थी जो युवा टीम है और जिस टीम के सभी खिलाडिय़ों में काफी दमखम है। उन्होंने बताया कि टे्रनिंग के समय ही यह बात समङा में आ गई थी कि सभी खिलाड़ी फिटनेस के मामले में बहुत मजबूत हैं। उन्होंने बताया कि टीम के खिलाड़ी जहां अनुशासन के मामले में ठीक थे, वहीं खेल के मामले भी आगे थे। बकौल श्री पांडे उन्होंने टीम का खेल देखा था और उनको इस बात का भरोसा था कि यह टीम जरूर कमाल करेगी। यहां पर यह बताना लाजिमी होगा कि श्री पांडे ने बहुत पहले इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने वर्तमान भारतीय हॉकी टीम को फिजिकल टे्रनिंग दी है, लेकिन इस बारे में वे कुछ भी बात करने को पहले तैयार नहीं थे। उन्होंने कहा कि जब तक टीम कोई कमाल नहीं करेगी वे कुछ नहीं बोलेंगे। अब जबकि टीम ने अजलान शाह कप जीतने का कमाल किया है तो श्री पांडे ने जहां बात की, वहीं उन्होंने हॉकी खिलाड़ी मुश्ताक अली प्रधान के पास रखवाई वह फोटो भी उपलब्ध करवाई जो फोटो उन्होंने भारतीय टीम ने अपने प्रशिक्षकों के साथ खींचवाई थी। श्री पांडे ने जहां भारत की टीम को फिजिकल टे्रनिंग देने का काम किया है, वहीं उन्होंने ओलंपियन कुंजरानी देवी को भी फिजिकल ट्रेनिंग दी है। इसके साथ ही उन्होंने देश के कई नामी खिलाडिय़ों को फिजिकल ट्रेनिंग दी है। उनके मागदर्शन में ही छत्तीसगढ़ के कई खिलाड़ी राष्ट्रीय के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारोत्तोलन में जीत प्राप्त कर रहे हैं।
3 टिप्पणियाँ:
भारतीय टीम को बधाई
संघ में खिलाडी रहेंगे तो कमाल होगा ही
टीम को फिजिकल ट्रेनिंग देने वाले एनआईएस कोच रायपुर के गजेन्द्र पांडे को बधाई
एक टिप्पणी भेजें