नक्सलियों के खूनी खेल की जिंदा तस्वीरें
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से नक्सलियों ने कल शाम को खूनी खेल खेला। पहली बार नक्सलियों ने आम जनों को निशाना बनाते हुए एक यात्री बस उड़ा दी। इस घटना में 50 जानें गई हैं। इनमें 36 एसपीओ और 14 नागरिक शामिल हैं। दंतेवाड़ा जिले के सुकमा मार्ग के भूसाराम में हुई घटना की कुछ जिंदा तस्वीरों को हम यहां पर हरिभूमि के सौजन्य से प्रस्तुत कर रहे हैं। ज्यादा कुछ लिखने की जरूरत नहीं है। नक्सलियों की इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि नक्सली अब आतंकवादियों की राह पर चल पड़े हैं और आम जनों को निशाना बनाकर नागरिकों में दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं। सरकार को अब इस दिशा में गंभीरता से सोचने की जरूरत है।
4 टिप्पणियाँ:
हे ईश्वर बेगुनाहों के खून से होली खेलने वालों को कभी क्षमा न करना।
अरुन्धति को तस्वीरें मेल कर के दिखाईये कि और ताली बजवाईये उसकी "क्रांति" के ये सजीव दृश्य है।
आदमखोर नक्सलियों से बस्तर को मुक्त कराने के लिये अब सेना ही विकल्प है। एक बार में ही इन कम्बख्तों का लाल-सलाम होना चाहिये।
bahut hee dukhad !
क्या चिदंबरम जी को ये दिखाई नही देता?बहुत ही दुखद!!
एक टिप्पणी भेजें