ये है कूबेरपति बनने का फार्मूला
आम जनता को खाकपति बनाकर कूबेरपति बनने का फार्मूला कई लोग टीवी चैनल और मोबाइल के जरिए अपना रहे हैं। ये लोग आस्था के नाम पर लोगों को प्रभावित कर तरह-तरह के ख्याब दिखाकर लूटने का काम कर रहे हैं और अपने देश के पढ़े-लिखे गंवार लोग आसानी से इनके झांसे में आ रहे हैं। हमारे मोबाइल पर जहां एक मैसेज यह आया कि आप एकमूखी रूद्राक्ष महज 15 सौ रुपए में खरीद सकते हैं, वहीं हमने इंटरटेन टीवी चैनल पर कल ही कूबेर कुंजी का एक विज्ञापन देखा जिसमें लोगों को बेवकूफ बनाकर ये कुंजी बेचने का पूरा सामान किया गया था।
कल दोपहर को हम खाना खाने के लिए घर गए तो इंटरटेन टीवी चैनल पर एक विज्ञापन चल रहा था। इस विज्ञापन में एक सरदार जी बता रहे थे कि कैसे उनको कूबेर कुंजी धारण करने के बाद फायदा हुआ और वे आज अपना पांचवां ट्रक खरीदने जा रहे हैं। इसी तरह से और कई लोगों को दिखाया गया कि कैसे वे कूबेर कुंजी धारण करने के बाद सफल हुए हैं और उन पर कूबेर महाराज प्रसन्न हो गए हैं। इस कूबेर कुंजी को धारण करने की सलाह टीवी पर आए हर आदमी ने दी। इनकी सलाह पर अमल करने वाले न जाने अपने देश में कितने होंगे। लेकिन यह सोचने वाली बात है कि क्या किसी भी तरह की कोई कुंजी धारण करने से ही आदमी कूबेरपति या लखपति बन सकता है। हम तो इतना जानते हैं कि ऐसी कुंजी धारण करने वाले लखपति बने या न बने लेकिन यह तय है कि इस कुंजी को बेचने वाले जरूर अब तक लखपति नहीं बल्कि कुबेरपति बन चुके हैं। अगर ऐसा नहीं होता तो टीवी पर इतने लंबे समय तक विज्ञापन दिखाने का खर्च भला वो लोग कैसे उठाते। कुंजी बेचने वाले इसकी कीमत 3850 रुपए बताते हैं। अब यह बात भी तय है कि इतनी कीमत वाली कुंजी कोई आम आदमी तो खरीद नहीं सकता है। इसको खरीदने वाले वैसे भी पैसे वाले होंगे। यहां एक बात यह भी है कि वैसे भी पैसे की भूख उनको ही ज्यादा रहती है जिनके पास पैसा ज्यादा रहता है। ऐसे लोगों के लिए महज 3850 रुपए खर्च करना कोई बड़ी बात नहीं है और यह बात संभवत: ऐसी कुंजी बनाने वाले भी जानते हैं तभी तो वे लगातार ऐसे लोगों को बेवकूफ बनाने का काम कर रहे हैं। इस कुंजी को बेचने के लिए ऐसे लोग आस्था का भी सहारा रे रहे हैं और लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए कहते हैं कि शास्त्रों में भी लिखा है कि कूबेर को ही शिव से ऐसी चाबी दी थी। यानी की कूबेर बनने के लिए कूबेर की कुंजी की एक मात्र रास्ता है। अपने देश में एक बात तो तय है कि यहां पर आपको किसी को लुटना है तो धर्म और आस्था से ज्यादा आसान रास्ता और कोई नहीं हो सकता है।
एक तरफ जहां हमने कल टीवी पर कूबेर कुंजी का विज्ञापन देखा, वहीं हमारे मोबाइल पर एक एसएमएस आया कि एक मूखी रूद्राक्ष महज 15 सौ रुपए में खरीदे। इसके फायदे भी गिनाए गए। अब यह बात अलग है कि हम ऐसे किसी एसएमएस और विज्ञापन के पीछे नहीं भीगते हैं, लेकिन बहुत से लोग हैं जो ऐसे विज्ञापन और एसएमएस के पीछे भागते हैं और ठगी का शिकार हो जाते हैं।
5 टिप्पणियाँ:
अनास्था का शिकंजा आस्था के नाम पर
जब तक बेवकूफ बनने वाले लोग हैं, बनाने वाले तो उपजते ही रहेंगे.
log apne lalach me bewkuf bante h
isliye aisa hota h
ytharth ko samjho
करोड़पति से ही रोड़पति बनाते हैं लोग
बहुत बढिया
धन्यवाद्
काश कि ऐसी कोई कुबेर कुंजी हमे भी मिल जाए।
एक टिप्पणी भेजें