क्या टिप्पणी का विजेट कभी ठीक नहीं होगा
काफी समय से हम देख रहे हैं कि ब्लागों में टिप्पणी का विजेट खराब हो गया है। इसके पहले जब यह विजेट खराब हुआ था तो आशीष खंडेलवाल ने इसे ठीक करने में मदद की थी, लेकिन लगता है कि अब आशीष जी भी इस दिशा में कुछ नहीं कर पा रहे हैं। क्या गुगल भी इसे ठीक करने में सक्षम नहीं है। हमें यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिर इतना लंबा समय होने के बाद भी इस तरफ कोई कैसे ध्यान नहीं दे रहा है।
हमारे ब्लाग जगत में तो ऐसा माना जाता है कि एक से एक तकनीकी जानकार हैं। लेकिन इधर लंबे समय से टिप्पणी के विजेट के खराब होने के बाद भी इसे ठीक नहीं किया जा रहा है। क्या अपने सारे तकनीकी जानकार हार मान कर बैठ गए हैं और साथ ही अपने गुगल बाबा भी हार मान बैठे हैं।
हमारे ब्लाग जगत में तो ऐसा माना जाता है कि एक से एक तकनीकी जानकार हैं। लेकिन इधर लंबे समय से टिप्पणी के विजेट के खराब होने के बाद भी इसे ठीक नहीं किया जा रहा है। क्या अपने सारे तकनीकी जानकार हार मान कर बैठ गए हैं और साथ ही अपने गुगल बाबा भी हार मान बैठे हैं।
क्या हमें कोई बता सकता है कि यह विजेट आखिर ठीक कैसे होगा। और ठीक होगा भी या नहीं?
7 टिप्पणियाँ:
बस बताने चला आया कि मुझे इस का ज्ञान नहीं है. कहीं मेरे भरोसे न रह जाओ, इसलिए. :)
समस्या के निदान के लिये समाचार पत्रों मे शीर्षक "आवश्यकता है" मे दे दीजिये। हो सकता है कोई न कोई मिल जाय। हम तो सोच रहे हैं ट्युशन ज्वाइन करें ब्लोग बनाने के लिये।
ये टिप्पणी विजेट क्या है?
सांई राम राम
यह विजेट तो 6माह से खराब है,
वैसे भी अब इसकी जरुरत नहीं रह गई।
जी हाँ , कुल टिप्पणियों वाला विजेट सही काम नहीं कर रहा । हमें भी इंतज़ार है , ठीक होने का ।
कोई तो हल करो भाई इस समस्या का
उधारी बाढी के टेम्पलेट म तो असन होबेच करही गा. गूगल बबा ह जब अपन टेम्पलेट मेर आन डरे हे तभो ले तुमन दूसर के देहे टेम्पलेट ला अपन बिलाग म चटकाहू त कहा ले निदान पाहू अपन गलती करहू अउ हमन ला दोस देवत हव.
एक टिप्पणी भेजें