राजतंत्र की हो गई 400 पोस्ट
लीजिए अब हमारे ब्लाग राजतंत्र की 400 पोस्ट भी पूरी हो गई है। वैसे हमारे ब्लाग राजतंत्र के साथ खेलगढ़ को मिलाकर हमारी 1144 पोस्ट हो गई है। इसमें से 402 राजतंत्र की और 742 खेलगढ़ की है।
ब्लागजगत में हमें कदम रखे एक साल का समय पिछले साल ही हुआ है। इस एक साल में हमें ब्लाग बिरादरी का बहुत ज्यादा प्यार मिला है। इस बीच हमने एक नया मुकाम प्राप्त करते हुए एक साल में 1100 से ज्यादा पोस्ट लिखने का रिकार्ड बना दिया है। वैसे हम ब्लाग जगत में कोई रिकार्ड बनाने नहीं आए हैं, पर इसका क्या किया जाए कि रिकार्ड बन गया।
बहरहाल हमारे राजतंत्र में 400 पोस्ट तो दो दिन पहले ही पूरी हो गई थी। इस समय हमें इस बात का अफसोस है कि हम कुछ ज्यादा अच्छा काम के कारण नहीं लिख पा रहे हैं। एक तो घर का काम चल रहा है, ऊपर से सितम यह है कि हमें अपने खेलगढ़ का मार्च का अंक निकालना है जिसका मैटर तैयार करने के साथ ही पत्रिका को भी संवारने का काम चल रहा है। ऐसे में हम राजतंत्र के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं। जैसे ही समय मिलेगा फिर से अच्छा लिखने का प्रयास करेंगे। फिलहाल विदा लेते हैं और कल कुछ अच्छा लिखने के प्रयास के साथ मिलेंगे।
14 टिप्पणियाँ:
वाकई रिकार्ड है
बधाई
बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ.
राजतंत्र की 400वीं पोस्ट की बधाई!
बधाई हो। ऐसे ही नित नए प्रतिमान स्थापित करते रहें।
इतने रिकार्ड बना रहे हो कि मै अब बधाई देते-देते
थक गया हुँ:)
अब पांच टिप्पणी की तोप की सलामी स्वीकार करें।
इसलिए बधाई-बधाई-बधाई-बधाई-बधाई। पाँच बार दे रहा हुँ। इसे स्थाई समझें और जमा रखें।
अब पांच टिप्पणी की तोप की सलामी स्वीकार करें।
जब भी कोई नया रिकार्ड बने मेरी बधाई समझा जाय्।
तथा उसका उल्लेख कर दिया है।
अब पांच टिप्पणी की तोप की सलामी स्वीकार करें।
अब पांच टिप्पणी की तोप की सलामी स्वीकार करें।
जय हो अब ब्लाग ऑलम्पिक मे गोल्ड मेडल के लिए तैयारी किजिए।
छोटे मोटे रिकार्ड बहुत हो गए।:)
बहुत बहुत बधाई !!
राजतंत्र की 400वीं पोस्ट की बधाई!
Badhai bhai sahab, jald hi 4 aur fir 40,000 bhi hon.
shubhkamnayein
बहुत बहुत बधाई राज भाई , रिकार्ड पर रिकार्ड बनाते और तोडते रहिए हमारी तो यही दुआ है आपसे ...
अजय कुमार झा
ग्वालानी जी,
आपको बहुत-बहुत बधाई। आप लगे रहिए.. मैं तो कमीनों से मुकाबले में जुटा हुआ हूं। काफी कठिन काम है.. फिर भी लगता है अब बच्चों का तो नुकसान नहीं होगा।
एक टिप्पणी भेजें