कैसे मनी आपकी होली
होली की खुमारी अब भी सभी में बाकी होगी। लेकिन क्या करें हमें तो काम पर जाना है। अब हम कोई सरकारी मुलाजिम तो हैं नहीं कि छुट्टी मिल जाएगी। हम ठहरे एक छोटे से पत्रकार, सो प्रेस जाकर खबरें तो बनानी ही पड़ेंगी। और इसके पहले हमें 10.30 बजे की मिटिंग में भी जाना है।
हमने तो होली पर रंगों का खूब मजा लिया, लेकिन इस रंगों में कोई न तो गंदा रंग था, और न ही पानी मिला रंग। हमने शालीनता के साथ गुलाल की होली खेली और पानी की भी बचत की। वैसे होली में पानी की जितनी बर्बादी होती है, उतनी और कभी नहीं होती है।
बहरहाल हम अपने ब्लागर मित्रों से जानना चाहते हैं कि आपकी होली कैसी रही।
2 टिप्पणियाँ:
बडी जल्दबाजी है
दो लाईन मे ही पोस्ट खतम कर दी
होली अभी पंचमी तक चलेगी।
याद रखना।
अपनी तो बढ़िया रही और पता चला है कि प्रेस वालो की भी बढिया रही है ..आप्को फिर ढेर सारी शुभकमनायें ।
एक टिप्पणी भेजें