राजनीति के साथ हर विषय पर लेख पढने को मिलेंगे....

शनिवार, मार्च 20, 2010

8वीं तक कोई नहीं होगा फेल-ये सरकार का कैसा खेल

ऐसे समय में जबकि स्कूली परीक्षाओं का दौर चल रहा है, अचानक एक खबर आई कि केन्द्र सरकार ने एक एक्ट एक अप्रैल से लागू करने का फैसला किया है जिसमें 8वीं तक कोई बच्चा फेल नहीं होगा। इसी के साथ परीक्षा भी नहीं ली जाएगी। ये शिक्षा के बोझ से बच्चों को मुक्त करने का कैसा खेल है, यह समझ से परे है। इस फैसले से यह बात तय है कि बच्चे पंगू हो जाएंगे और उनकी नजर में पढ़ाई की कोई कीमत नहीं दर जाएगी। सरकार की ऐसी सोच के पीछे मानसिकता क्या है यह बात भी समझ से परे है

कल एक अखबार में छपी इस खबर पर नजरें पड़ीं कि अब पहली से 8वीं तक के छात्रों को परीक्षा देने की जरूरत नहीं पड़ेगी और सभी को बिना परीक्षा लिए ही पास कर दिया जाएगा। इसी के साथ शिक्षकों को जहां रोज 8 घंटे काम करना पड़ेगा, वहीं 13 साल के बच्चों को सीधे सातवीं में प्रवेश दिया जाएगा। इन सबको लागू करने के लिए केन्द्र सरकार ने एक एक्ट बनाया है जिसे देश भर में एक अप्रैल से लागू किया जाना है। इसे लागू करने के लिए अपने छत्तीसगढ़ में भी शिक्षा विभाग जुटा हुआ है।

यह खबर ऐसे समय में आई है जब स्कूली परीक्षाएं चल रही हैं, ऐसे में कई बच्चों के साथ पालक भी परेशान हैं कि क्या हो रहा है। बच्चे इस बात से खुश हैं कि उनको परीक्षा से मुक्ति मिल जाएगी तो पालक इस बात से परेशान हैं कि सरकार के इस फैसले से तो बच्चे पढऩा ही बंद कर देंगे। जब बच्चों को फेल होने का ही डर नहीं रहेगा तो वे गंभीरता से पढ़ाई क्यों कर करेंगे। आज जब कोई बच्चा पढ़ाई नहीं करता है तो उसे पालक यह बोलकर डराने का काम करते हैं कि बेटा पढ़ाई नहीं करोगे तो फेल हो जाओगे। इसमें कोई दो मत नहीं है कि हर बच्चे में फेल होने का सबसे ज्यादा डर रहता है। परीक्षा में फेल होने के कारण कई बच्चे आत्महत्या जैसा काम कर डालते हैं।

अब जबकि परीक्षा ही नहीं होगी तो डर किस बात का। जब डर नहीं होगा तो पढ़ाई नहीं होगी, पढ़ाई नहीं होगी तो यह बात तय है कि बच्चे कमजोर हो जाएंगे। सरकार की इस सोच के पीछे का कारण समझ से परे है। सरकार को बच्चों के ऊपर से पढ़ाई का बोझ कम करने की जरूरत है, न की ऐसे गलत फैसले करने का। सरकार के इस फैसले से यह बात तय है कि हर बच्चे का बेस कमजोर रहेगा। जब 8वीं तक बच्चा बिना परीक्षा दिए पास हो जाएगा तो आगे उसके लिए परेशानी होनी तय है। 9वीं क्लास से जब परीक्षा का बोझ पड़ेगा तो ऐसे बच्चों को जरूर सबसे ज्यादा परेशानी होगी जो 8वीं क्लास तक को मजाक में लेंगे। इसमें संदेह नहीं है कि परीक्षा न होने के कारण ज्यादातर बच्चे 8वीं क्लास तक को मजाक में ही लेंगे। सरकार को अपने फैसले पर एक बार गौर करने की जरूरत है। सरकार का यह फैसला देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ साबित हो सकता है। जिनके कंघों पर हम कल के भारत का सपना देखते हैं अगर उनके कंघे की कमजोर होंगे तो देश कैसे मजबूत होगा, यह अपने आप में सोचने वाली बात है।

8 टिप्पणियाँ:

Udan Tashtari शनि मार्च 20, 07:06:00 am 2010  

जाने क्या सोच है इसके पीछे!!

ब्लॉ.ललित शर्मा शनि मार्च 20, 07:46:00 am 2010  

बढि्या है बिना पढ़े पास हो जाएंगे।
ना बोर्ड परीक्षा ना सर दर्द-
सरकार ने अच्छी योजना बनाई है।:)

M VERMA शनि मार्च 20, 08:31:00 am 2010  

यह जानकर बच्चों ने परीक्षा की गम्भीरता को समाप्त कर दिया है.

बेनामी,  शनि मार्च 20, 09:04:00 am 2010  

यह फैसला अमेरिका के दबाव में आकर लिया गया है. अमेरिका भारत के बौद्धिक महाशक्ति बनने की सम्भावना से आतंकित है. यह बात अमेरिका के विभिन्न राष्ट्रपति और थिंक टैंक समय समय पर जता चुके हैं. विदेशी विश्वविद्यालयों को भारत आने की अनुमति देना भी इसी का हिस्सा है. जहाँ कोलंबिया, कोर्नेल, येल जैसे कुछ संस्थान अपने एक दो केंद्र खोलेंगे वहीं इनके पीछे पीछे भारत के विशाल शिक्षा बाज़ार का दोहन करने हजारों घटिया विश्वविद्यालय भारत आ जाएंगे, सभी का उद्देश्य केवल पैसा कमाना है न की ज्ञान बाँटना.

सरकार देश बेच चुकी है.

मनोज कुमार शनि मार्च 20, 09:30:00 am 2010  

बहुत अच्छी प्रस्तुति। सादर अभीवादन।

Unknown शनि मार्च 20, 09:00:00 pm 2010  

@ ab जी से सहमत,
शिक्षा का पूर्ण व्यवसायीकरण हो चुका है और अब निचले स्तर पर दिमागों को दीवालिया (नींव खोखली) करने का काम शुरु हो चुका है। क्या आप विश्वास करेंगे कि कक्षा दसवीं में पढ़ने वाले (नौंवी में 67%) लड़के को खुद के नाम की स्पेलिंग नहीं आती? लेकिन यही धरातल का सच है। यही ठसबुद्धि बच्चे आगे जाकर हमारे कर्णधार बनने वाले हैं। अक्सर कहा जाता है कि शिक्षा का स्तर सुधर रहा है, बढ़ रहा है… लेकिन किस लेवल की शिक्षा का? सिर्फ़ अमीरों की शिक्षा का लेवल बढ़ रहा है, निम्न-मध्यम और गरीब वर्ग के सरकारी स्कूल अब सिर्फ़ पैसा कमाने और अध्यापकों के टाइम-पास का साधन बन चुके हैं…।

"शिक्षा पद्धति" नाम की कुतिया को आते-जाते एक-एक लात जमाने का शगल है हमारे देश के नेताओं को।

Unknown शनि मार्च 20, 09:05:00 pm 2010  

मेरी पिछली टिप्पणी से कुछ लोगों को "कन्फ़्यूजन" हो सकता है कि सरकारी स्कूल और "पैसा कमाने का साधन"? ये कैसी विसंगति है।

लेकिन ज़रा बड़े शहरों से थोड़ी ही दूर गाँवों-कस्बों में निकल जाईये, प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हैं… पाठ्य-पुस्तकों की खरीदी में कमीशन, मध्यान्ह भोजन में कमीशन, सर्व शिक्षा अभियान के नाम पर कागजी खानापूर्ति, शिक्षक-पालक संघ और ग्राम सरपंच की दादागिरी और राजनीति… क्या-क्या नहीं है हमारी तथाकथित शिक्षा पद्धति में!!!

Related Posts with Thumbnails

ब्लाग चर्चा

Blog Archive

मेरी ब्लॉग सूची

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP