राजनीति के साथ हर विषय पर लेख पढने को मिलेंगे....

सोमवार, अगस्त 23, 2010

हमें लगा हमने जन्नत पाई...

गुलाब से भी सुंदर तुम्हारी कंचन काया
तुम्हें देखकर गुलों का शबाब भी शरमाया।।
जबसे हमने तुम्हारा प्यारा पाया
सबने हमें खुशनसीब बताया।।
जब भी तुम हमारे पहलू में आई
हमें लगा हमने जन्नत पाई।।
तुम्हें देख दिल की कली मुस्काई
हमने सारे जहांन की खुशियां पाईं।।
क्या खूब है खुदा की खुदाई
जिसने तुमसी हसीना हमें दिलाई।।

नोट: यह कविता 20 साल पुरानी डायरी की है।

1 टिप्पणियाँ:

उम्मतें सोम अग॰ 23, 07:50:00 pm 2010  

राजकुमार भाई ,
उम्मीद कर रहा हूं कि यह रचना टेम्पलेट सजाने वाली मोहतरमा ( अब श्रीमती ग्वालानी ) को समर्पित रही होगी :) सच सच बताइयेगा !

Related Posts with Thumbnails

ब्लाग चर्चा

Blog Archive

मेरी ब्लॉग सूची

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP