जब दोस्त ही पीछे से वार करें तो क्या करें
अचानक एक बात सामने आयी कि हम ब्लाग जगत में जिसे अपना दोस्त समझते थे, वही महाशय पीछे से वार कर रहे थे। हमें जब यह बात मालूम हुई तो हमें यकीन नहीं हुआ। लेकिन यह बात सच है। बहरहाल हमें इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है, वैसे भी हम जानते हैं कि आज के जमाने में किसी पर भी आंखें बंद करके भरोसा करना बेकार है। उसने जो किया वह भुगतेगा, हमारा क्या बिगाड़ लेगा वह। चलिए यह तो अच्छा हुआ कि उसकी असलीयत जल्द सामने आ गयी, वैसे आज के जमाने में दो मुंहे लोगों की कमी नहीं है। ऐसे लोगों से सभी ब्लागर मित्रों को सावधान रहना चाहिए।
5 टिप्पणियाँ:
मेरे साथ तो यही हुआ.... जिसे मैं अपना भाई और दोस्त समझता था.... साला वही मार लिया पिछवाड़े से.... वैसे एक बात तो है.... कि यहाँ कुछ लोग बहुत ही जलनखोर हैं... हमसे भी गलती यही हुई कि आँख बंद कर के भरोसा कर लिया... पर अब आँख खुल गई है... मैं तो वैसे भी बहुत चूज़ी हूँ.... कभी गरीब .... कम पढ़े लिखे .... दिमागी तौर पर बदसूरत लोगों से दोस्ती नहीं करता ... और यहाँ (कुछ) लोग ऐसे ही हैं... यह बाद में समझ में आया...
सावधानी हटी, दुर्घटना घटी!!
अरे आप तो दो मुँहे की बात कर रहे है ... यहाँ तो शेषनाग भी विराजे हैं .... नाम मालूम न हो तो का सतर्क रहें ....
. यहाँ तो शेषनाग भी विराजे हैं .... नाम मालूम न हो तो का सतर्क रहें ....
राजकुमार जी ,
आपके साथ बुरा हुआ , औरों के साथ भी हो सकता है पर सभी ब्लागर्स पर अविश्वास क्यों किया जाये ? हम अपनें विश्वास पर टिके रहें , दूसरे धोखा दें तो देते रहें !
एक टिप्पणी भेजें