गम भूलाने जिगर में होना चाहिए दम
सब जानते हैं पीने में है खराबी
फिर भी न जाने कैसे बन जाते हैं शराबी
क्या सच में गम भूला सकती है शराब
कोई तो बताएं हमें भी जनाब
हम कहते हैं शराब में नहीं इतना दम
जो भूला सके किसी के भी गम
गम भूलाने जिगर में होना चाहिए दम
न जाने क्यों लोग पीते हैं इसके लिए रम
जिनके मन में होता है वहम
उन पर कभी नहीं करता भगवान रहम
कुछ तो करो पीनो वालों शरम
मत फैलाओं लोगों में झूठे भरम
एक ताजा तरीन रचना पेश है...
फिर भी न जाने कैसे बन जाते हैं शराबी
क्या सच में गम भूला सकती है शराब
कोई तो बताएं हमें भी जनाब
हम कहते हैं शराब में नहीं इतना दम
जो भूला सके किसी के भी गम
गम भूलाने जिगर में होना चाहिए दम
न जाने क्यों लोग पीते हैं इसके लिए रम
जिनके मन में होता है वहम
उन पर कभी नहीं करता भगवान रहम
कुछ तो करो पीनो वालों शरम
मत फैलाओं लोगों में झूठे भरम
एक ताजा तरीन रचना पेश है...
2 टिप्पणियाँ:
आप सही कहते हैं जनाब ! शराब से होते हैं घर खराब !
हर चीज़ का अपना मजा होता है ...........
और हर मज़े कि अपनी सजा होती है......
एक टिप्पणी भेजें