क्या लेडिस मोबाइल रखने पर पाबंदी है?
हमने दो पहले माइक्रोमैक्स का एक मोबाइल क्यू 55 खरीदा। इस मोबाइल को देखकर हमारे एक मित्र ने कहा अबे यह तो लेडिस मोबाइल है।
हमने कहा कि हमें मालूम है कि यह लेडिस मोबाइल है, लेकिन क्या इसको पुरुषों को रखने पर कहीं पाबंदी लगी है। हमने कहा कि हमें यह पसंद आ गया तो हमने ले लिया। वैसे भी मोबाइल जैसी जीच में क्या लेडिस और क्या जेंटस।
हमारे मित्र ने कहा अब भईया तुम जानों। हमें क्या।
हमने कहा ठीक है बे। हम इतना जानते हैं कि जो चीज पसंद आ जाए उसमें फिर यह नहीं देखना चाहिए कि यह लेडिस के लिए है या जेंटस के लिए है। इस भेदभाव के चक्कर में तो सब बर्बाद हो रहा है। तेरे-मेरे के चक्कर में ही सब गलत होता है।
बहरहाल हम बता दें कि कुछ दिनों पहले अपनी एक परिचित लड़की के पास एक माइक्रोमैक्स का मोबाइल देखा था। यह मोबाइल जिसका मॉडल क्यू 55 है खासकर लेडिस के लिए बनाया गया है। यह मोबाइल हमें पसंद आ गया तो हमने ले लिया। अब इसमें क्या बुराई है।
हमने कहा कि हमें मालूम है कि यह लेडिस मोबाइल है, लेकिन क्या इसको पुरुषों को रखने पर कहीं पाबंदी लगी है। हमने कहा कि हमें यह पसंद आ गया तो हमने ले लिया। वैसे भी मोबाइल जैसी जीच में क्या लेडिस और क्या जेंटस।
हमारे मित्र ने कहा अब भईया तुम जानों। हमें क्या।
हमने कहा ठीक है बे। हम इतना जानते हैं कि जो चीज पसंद आ जाए उसमें फिर यह नहीं देखना चाहिए कि यह लेडिस के लिए है या जेंटस के लिए है। इस भेदभाव के चक्कर में तो सब बर्बाद हो रहा है। तेरे-मेरे के चक्कर में ही सब गलत होता है।
बहरहाल हम बता दें कि कुछ दिनों पहले अपनी एक परिचित लड़की के पास एक माइक्रोमैक्स का मोबाइल देखा था। यह मोबाइल जिसका मॉडल क्यू 55 है खासकर लेडिस के लिए बनाया गया है। यह मोबाइल हमें पसंद आ गया तो हमने ले लिया। अब इसमें क्या बुराई है।
4 टिप्पणियाँ:
वाह,बहुत सुंदर मोबाईल है।
बधाई हो।
सही कहा आपने ... पसंद अपनी अपनी
http://thodamuskurakardekho.blogspot.com
आपके मित्र से पूछियेगा कि जब लेडीज रखने में पाबंदी नहीं तो... ? :)
क्या वे नहीं रखते ? या उन्हें शौक नहीं ? या उन्हें ज़रूरत नहीं ?
श्रीकृष्णजन्माष्टमी की बधाई .
जय श्री कृष्ण
एक टिप्पणी भेजें