राजनीति के साथ हर विषय पर लेख पढने को मिलेंगे....

बुधवार, सितंबर 01, 2010

क्या लेडिस मोबाइल रखने पर पाबंदी है?

हमने दो पहले माइक्रोमैक्स का एक मोबाइल क्यू 55 खरीदा। इस मोबाइल को देखकर हमारे एक मित्र ने कहा अबे यह तो लेडिस मोबाइल है।
हमने कहा कि हमें मालूम है कि यह लेडिस मोबाइल है, लेकिन क्या इसको पुरुषों को रखने पर कहीं पाबंदी लगी है। हमने कहा कि हमें यह पसंद आ गया तो हमने ले लिया। वैसे भी मोबाइल जैसी जीच में क्या लेडिस और क्या जेंटस।
हमारे मित्र ने कहा अब भईया तुम जानों। हमें क्या।
हमने कहा ठीक है बे। हम इतना जानते हैं कि जो चीज पसंद आ जाए उसमें फिर यह नहीं देखना चाहिए कि यह लेडिस के लिए है या जेंटस के लिए है। इस भेदभाव के चक्कर में तो सब बर्बाद हो रहा है। तेरे-मेरे के चक्कर में ही सब गलत होता है।
बहरहाल हम बता दें कि कुछ दिनों पहले अपनी एक परिचित लड़की के पास एक माइक्रोमैक्स का मोबाइल देखा था। यह मोबाइल जिसका मॉडल क्यू 55 है खासकर लेडिस के लिए बनाया गया है। यह मोबाइल हमें पसंद आ गया तो हमने ले लिया। अब इसमें क्या बुराई है।

4 टिप्पणियाँ:

ब्लॉ.ललित शर्मा बुध सित॰ 01, 08:09:00 am 2010  

वाह,बहुत सुंदर मोबाईल है।

बधाई हो।

गजेन्द्र सिंह बुध सित॰ 01, 08:18:00 am 2010  

सही कहा आपने ... पसंद अपनी अपनी
http://thodamuskurakardekho.blogspot.com

उम्मतें बुध सित॰ 01, 10:25:00 am 2010  

आपके मित्र से पूछियेगा कि जब लेडीज रखने में पाबंदी नहीं तो... ? :)

क्या वे नहीं रखते ? या उन्हें शौक नहीं ? या उन्हें ज़रूरत नहीं ?

कौशल तिवारी 'मयूख' बुध सित॰ 01, 12:23:00 pm 2010  

श्रीकृष्णजन्माष्टमी की बधाई .
जय श्री कृष्ण

Related Posts with Thumbnails

ब्लाग चर्चा

Blog Archive

मेरी ब्लॉग सूची

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP