उधार के प्रशिक्षकों से चल रहा साई सेंटर
राजधानी रायपुर का साई सेंटर उधार के प्रशिक्षकों के सहारे चल रहा है। एक माह से ज्यादा समय के बाद भी अब तक कुछ खेलों में स्थाई प्रशिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो सकी है। क्षेत्रीय निदेशक आरके नायडु का कहना है कि हम प्रयास कर रहे हैं।
स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के साई सेंटर में सात खेलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन खेलों में से जूडो, भारोत्तोलन, बैडमिंटन में तो साई के एनआईएस प्रशिक्षक हैं, बाकी खेलों में स्थानीय प्रशिक्षकों के भरोसे प्रशिक्षण चल रहा है। वालीबॉल में अजीत कुट्टन, फुटबॉल में स्वप्निश पाठक और कयाकिंग में नवीन साहू प्रशिक्षण दे रहे हैं। एथलेटिक्स में तो कोई प्रशिक्षक ही नहीं हैं। फुटबॉल के लिए खेल विभाग की एनआईएस प्रशिक्षक सरिता कुजूर को साई ने मांगा है, लेकिन पत्र लिखे जाने के दस दिनों के बाद भी खेल विभाग ने इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है। उपसंचालक ओपी शर्मा कहते हैं कि संचालक के आने के बाद ही कोई निर्णय होगा।
प्रशिक्षकों के बारे में साई सेंटर के प्रभारी शाहनवाज खान का कहना है कि प्रशिक्षकों की नियुक्ति के बारे में क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल से ही कुछ मालूम हो सकती है। क्षेत्रीय निदेशक आरके नायडु कहते हैं कि वालीबॉल के कोच चंदर सिंह को भेजने की प्रक्रिया चल रही है, उनसे आज ही बात हुई है, संभावना है वे जल्द रायपुर पहुंचेंगे। एथलेटिक्स कोच के लिए हजारीबाग के एक कोच से चर्चा चल रही है, वे आने तैयार हैं, कुछ दिनों में फैसला हो जाएगा। फुटबॉल कोच के बारे में वे कहते हैं कि खेल विभाग अगर अपनी कोच देने तैयार नहीं होगा, तब दूसरे कोच की व्यवस्था की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें