मुख्यमंत्री आज तय करेंगे उत्कृष्ट खिलाड़ियों के नाम
प्रदेश के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को तय करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में चयन समिति की बैठक शनिवार को मंत्रालय में सुबह 11 बजे होगी। इस बैठक में 2009-10 के पात्र खिलाड़ियों के नाम तय किए जाएंगे। उत्कृष्ट खिलाड़ियों बनने के लिए 163 खिलाड़ियों ने दावा किया है।
खेल विभाग ने 2009-10 के लिए उत्कृष्ट खिलाड़ियों के जो आवेदन मंगाए थे, उन आवेदनों पर फैसला करने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में बैठक होगी। इस बैठक में खेलमंत्री लता उसेंडी के साथ सामान्य प्रशासन की सचिव निधि छिब्बर, खेल सचिव सुब्रत साहू और वे शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि यह दूसरा मौका है जब राज्य के खिलाड़ियों को उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित करने का काम हो रहा है। पहली बार में चुने गए 70 खिलाड़ियों में से ज्यादातर खिलाड़ियों को नौकरी मिल गई है, बचे खिलाड़ियों को नौकरी देने का काम चल रहा है।
पंकज विक्रम वाले अभी पात्र नहीं
खेल संचालक ने पूछने पर बताया कि फिलहाल तो पंकज विक्रम पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ियों को उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि जब खिलाड़ियों से आवेदन मंगाने के लिए विज्ञापन दिया गया था, तब यह तय नहीं हुआ था कि पंकज विक्रम पुरस्कार वाले खिलाड़ी भी पात्र होंगे। उन्होंने कहा कि अगर शासन स्तर पर इन खिलाड़ियों को पात्र माना जाता है तो अगली बार इनको शामिल किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें