राजनीति के साथ हर विषय पर लेख पढने को मिलेंगे....

मंगलवार, जुलाई 12, 2011

पंकज विक्रम वाले भी हों उत्कृष्ट खिलाड़ी

शहीद पंकज विक्रम पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ियों को भी उत्कृष्ट खिलाड़ियों की श्रेणी में यथावत रखे जाने की मांग खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से की है। मुख्यमंत्री को खिलाड़ियों ने ज्ञापन सौंपकर बताया कि खेल विभाग उनकी घोषणा को बदलने की तैयारी में है।
प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा शहीद पंकज विक्रम पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ियों ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ ब्रेवरेजेस कापोर्रेशन के पूर्व अध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने के साथ जाकर मुलाकात की। इन खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनकी 2008 में की गई घोषणा के बाद सामान्य प्रशासन ने शहीद पंकज विक्रम पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ियों को भी उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित करके नौकरी का पात्र माना था।   लेकिन अब खेल विभाग इस नियम को बदलाव कराने की कवायद में लगा है। खेल विभाग खेल संघों की अवांछित गतिविधियोें का हवाला देकर नियमों में बदलाव चाहता है। खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि अब तक प्रदेश के 19 खिलाड़ियों को पंकज विक्रम पुरस्कार मिला है और ये खिलाड़ी एथलेटिक्स, जूडो, साफ्टबॉल, फुटबॉल, तीरंदाजी, कयाकिंग, तैराकी, क्रिकेट, कबड्डी, कैरम, हैंडबॉल, ताइक्वांडो से जुड़े हैं। इनमें से किसी भी खेल संघ की गतिविधियां अवांछित नहीं हैं। खिलाड़ियों का कहना है कि किसी खेल संघ की गतिविधियां गलत हंै तो उस संघ पर प्रतिबंध लगाया जाए, इसके लिए खिलाड़ियों को रोजगार से वंचित करना उचित नहीं है। 
खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि खेल विभाग के नियम में बदलाव की प्रक्रिया को रोका जाए और पंकज विक्रम पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ियों को भी उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित करके उनको रोजगार दिलाने का पहल की जाए। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को आश्वासन दिया कि उनके साथ न्याय किया जाएगा और जो हो सकेगा नियमानुसार करेंगे। मुख्यमंत्री ने मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में अशोक कुमार पटेल, प्रवेश जोशी, प्रेरणा मिश्रा अमित कुमार, धर्मेन्द्र कुमार माण्डले, सचिन गोमास्ता, प्रदीप साहू, टी. निंगराज रेड्डी  शामिल थे।

0 टिप्पणियाँ:

Related Posts with Thumbnails

ब्लाग चर्चा

Blog Archive

मेरी ब्लॉग सूची

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP